man found his stolen bike at police station in patna when he went to register fir बाइक चोरी की FIR दर्ज कराने पहुंचा युवक, थाने में खड़ी देख रह गया हक्का-बक्का, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़man found his stolen bike at police station in patna when he went to register fir

बाइक चोरी की FIR दर्ज कराने पहुंचा युवक, थाने में खड़ी देख रह गया हक्का-बक्का

  • उन्होंने अपनी बाइक को हनुमान मंदिर के पास स्थित बुकिंग कार्यालय के पास खड़ी की थी, जब टिकट लेकर वापस लौटा तो बाइक वहां से गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद बाइक नहीं मिली तो वह केस दर्ज कराने के लिए रेल थाना पहुंचा। जहां उसकी बाइक खड़ी थी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाSun, 2 March 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
बाइक चोरी की FIR दर्ज कराने पहुंचा युवक, थाने में खड़ी देख रह गया हक्का-बक्का

पटना जंक्शन पर शुक्रवार को टिकट कटाने गए एक युवक की बाइक चोरी हो गई। जब वह रेल थाने में केस दर्ज कराने पहुंचा तो उसकी चोरी हुई बाइक वहां खड़ी मिली, जिसे देख वह दंग रह गया। वहीं उसे जानकारी मिली कि एक बदमाश बाइक लेकर भाग रहा था तो लोगों ने उसे पकड़ लिया था। इसके बाद पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। कोतवाली थाना इलाके के नेहरूनगर निवासी श्रवण कुमार सिंह शुक्रवार को पटना जंक्शन टिकट कटाने गया था।

उन्होंने अपनी बाइक को हनुमान मंदिर के पास स्थित बुकिंग कार्यालय के पास खड़ी की थी, जब टिकट लेकर वापस लौटा तो बाइक वहां से गायब थी। काफी खोजबीन करने के बाद बाइक नहीं मिली तो वह केस दर्ज कराने के लिए रेल थाना पहुंचा। जहां उसकी बाइक खड़ी थी। पुलिस कर्मियों ने उसे बताया कि इस बाइक को एक बदमाश लेकर भाग रहा था।

ये भी पढ़ें:बिहार में सबसे कम सरीसृप भागलपुर की गंगा में, कहां सबसे ज्यादा
ये भी पढ़ें:बिहार के इन 25 शहरों की बदलेगी सूरत, नीतीश सरकार का मास्टर प्लान

उसी दौरान वहां मौजूद यात्रियों ने उसे दबोच लिया और उसकी पिटाई करने के बाद रेल पुलिस को सौंप दिया। बाइक चोरी करने वाला अभिषेक कुमार चौक थाना इलाके के लाल इमली पटनासिटी का रहने वाला है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर रेल पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपित के खिलाफ रेल थाने में पहले से भी केस दर्ज है।

ये भी पढ़ें:बिहार में स्टेट हाईवे की बढ़ेगी लंबाई, सड़क से जाम खत्म करने का क्या है प्लान