man who return after life imprisonment murder in patna उम्रकैद की सजा काट लौटे अधेड़ की पटना में हत्या, सिर में सटा कर मारी गोली, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़man who return after life imprisonment murder in patna

उम्रकैद की सजा काट लौटे अधेड़ की पटना में हत्या, सिर में सटा कर मारी गोली

  • परिजनों ने बताया कि संतोष कुमार उर्फ फुदन को अपराधियों ने रविवार की घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद मंदिर के पास सिर में सटाकर गोली मार दी। जिससे मौके पर ही संतोष कुमार की मौत हो गई। इसके बाद अपराधी आराम से भाग गए।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाTue, 1 April 2025 07:35 AM
share Share
Follow Us on
उम्रकैद की सजा काट लौटे अधेड़ की पटना में हत्या, सिर में सटा कर मारी गोली

पटना में अपराधियों ने उम्रकैद की सजा काटकर आए संतोष कुमार उर्फ फुदन (50) की गोली मारकर हत्या दी। घटना दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के लालाभदसारा गांव में रविवार देर रात की है। वह 14 माह पहले ही जेल से छूटकर घर आया था। घटना का कारण पुराना विवाद बताया जा रहा है। पुलिस इस मामले में गांव के ही उमेश मोची के बेटे करीमन मोची और संजय मोची को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

घर से बुलाकर सिर में सटाकर दागी गोली

परिजनों ने बताया कि संतोष कुमार उर्फ फुदन को अपराधियों ने रविवार की घर से बुलाकर ले गए। इसके बाद मंदिर के पास सिर में सटाकर गोली मार दी। जिससे मौके पर ही संतोष कुमार की मौत हो गई। इसके बाद अपराधी आराम से भाग गए। सूचना पर पालीगंज डीएसपी-2 उमेश्वर कुमार चौधरी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना एम्स भेज दिया।

ये भी पढ़ें:बिहार में आज से होगी गेहूं की खरीद, किसानों को प्रति क्विंटल कितना दाम मिलेगा

मिस्त्री की हत्या में हुई थी उम्रकैद की सजा

संतोष कुमार उर्फ फुदन ने जमीन विवाद में लालाभदसारा के रहने वाले लालमोहन मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में संतोष कुमार आरोपित था। इस मामले संतोष को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। वह 14 माह पहले उम्रकैद की सजा काट घर आया था। डीएसपी-2 उमेश्वर चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की कानून कारवाई की जाएगी।

दो को हिरासत में लिया, पिस्टल-गोली बरामद

डीएसपी-2 ने बताया कि इस मामले में गांव के ही उमेश मोची के दोनों बेटे करीमन मोची और संजय मोची को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं, तलाशी के दौरान संजय मोची के घर से पुलिस ने कट्टा और एक गोली बरामद किया है।

ये भी पढ़ें:बिहार में इस बार पड़ेगी भीषण गर्मी, जून तक सताएगी लू; रातें भी गर्म
ये भी पढ़ें:बिहार में आज से बिजली सस्ती, नई दरें लागू;स्मार्ट मीटर वालों को कितना फायदा
ये भी पढ़ें:मुख्य सचिव के पास 60 हजार रुपया, ACS के कई फ्लैट; अफसरों ने बताई अपनी दौलत