Action Against Top Liquor Smugglers and Land Mafias in Motihari जिले के टॉप शराब तस्कर व भू माफियाओं की बन रही सूची, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsAction Against Top Liquor Smugglers and Land Mafias in Motihari

जिले के टॉप शराब तस्कर व भू माफियाओं की बन रही सूची

मोतिहारी में एसपी स्वर्ण प्रभात ने शराब तस्करों और भू-माफियाओं की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। थानाध्यक्षों को जनसुनवाई में आम जनता की शिकायतें सुनने और निराकरण करने के लिए कहा गया है। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 11 April 2025 12:16 AM
share Share
Follow Us on
जिले के टॉप शराब तस्कर व भू माफियाओं की बन रही सूची

मोतिहारी, निसं। टॉप शराब तस्कर व भू-माफियाओं की सूची तैयार करें। थाना स्तर के बड़े भू-माफियाओं को चिंहित करें। इनका सत्यापन किया जाएगा। साथ ही हाल के दिनों में जेल से छुटे शराब तस्करों पर निगरानी रखें। बड़े भू-माफियाओं की सूची जल्द ही प्रकाशित की जाएगी ताकि आम लोग उन्हें जानें। इन भू-माफियाओं पर आगे कार्रवाई की जाएगी। उक्त नर्दिेश एसपी स्वर्ण प्रभात ने क्राइम मीटिंग के दौरान बुधवार को सभी थानाध्यक्षों को दी। उन्होंने इसके साथ ही जनसुनवाई में थाने में आने वाले सभी आम जनता की शिकायत सुनने व उसका निराकरण करने का नर्दिेश दिया। सभी सर्किल इंस्पेक्टर व डीएसपी नियमित रुप से जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई में रुची नहीं लेनेवाले तथा आम जनता की समस्याओं को नहीं सुनने व लोगों को थाना से वापस करनेवाले थानाध्यक्षों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही समीक्षा की जा रही है कि किन थानों में सबसे अधिक जनसुनवाई आ रही है तथा उसका निराकरण नहीं कराया जा रहा है। निराकरण नहीं होने के कारणों का भी पता लगाया जाएगा। इसके लिए थानों की रैंकिंग बनाई जा रही है। साथ ही थाना में आनेवाले लोगों के नाम की इंट्री कराने का नर्दिेश दिया गया है। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को आगंतुक पंजी बनाने का नर्दिेश दिया गया है। थाना पर दलालों पर प्रतिबंध लगाया गया है। आम जनता सीधे थानाध्यक्ष से मिले। स्वंय अपनी समस्या बताए। अगर ऐसी जानकारी मिलेगी की किसी थानाध्यक्ष से मिलने के लिए प्राइवेट आदमी से एप्रोच करना पड़ रहा है तो थानाध्यक्ष व प्राइवेट आदमी पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भी अधिकारियों पर नर्दिेश दिया गया। वहीं लंबित कांडों के त्वरित नष्पिादन तथा फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने का नर्दिेश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।