Bihar Board 11th Annual Exam English and Hindi Subjects Conducted Peacefully अंग्रेजी के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBihar Board 11th Annual Exam English and Hindi Subjects Conducted Peacefully

अंग्रेजी के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया

मोतिहारी में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित 11वीं की वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। पहली पाली में अंग्रेजी और दूसरी पाली में हिंदी व उर्दू की परीक्षा हुई। कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 20 March 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी के प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को उलझाया

मोतिहारी,निप्र। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में 11 वीं की वार्षिक परीक्षा बुधवार को तीसरे दिन शांतिपूर्ण रही। परीक्षा दो पाली में हो रही है। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2 बजे से 5:15 बजे तक संचालित की जा रही है। तीसरे दिन प्रथम पाली में अंग्रेजी की परीक्षा हुई। जबकि द्वितीय पाली में हिन्दी, उर्दू विषय की परीक्षा थी। स्थानीय मुजीब कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राज कुमार चौधरी ने बताया कि प्रथम पाली में अंग्रेजी के 100 अंकों की परीक्षा हुई। इसमें 100 वस्तुनिष्ट प्रश्नों में 50 का जवाब देना था। वहीं द्वितीय पाली में हिन्दी व उर्दू के 100 अंक की परीक्षा हुई।

अंग्रेजी के कुछ प्रश्नों को बताया मुश्किल:

परीक्षार्थियों के चेहरे पर मिला-जुला भाव दिख रहा था। परीक्षार्थियों का कहना था कि अंग्रेजी के कुछ प्रश्नों का जवाब देने में मुश्किल हुई। परीक्षार्थी अनय, रमेश, सुहैल, रानी, सोनी, राखी ने बताया कि अंग्रेजी के कुछ प्रश्न मुश्किल थे। जिसका जवाब देने में परेशानी आयी। हालांकि अन्य प्रश्न बेहतर थे। वहीं परीक्षार्थी अंकुर व सोनू ने परीक्षा बेहतर जाने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।