राज्य सीनियर बीच ग्रैपलिंग का ओवर ऑल खिताब पूर्वी चम्पारण को
बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के तहत पूर्वी चंपारण ने पहले बिहार राज्य सीनियर बीच ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप में 202 अंक के साथ ओवरऑल खिताब जीता। पटना और वैशाली क्रमशः 189 और 156 अंक के साथ दूसरे और...
मोतिहारी,नप्रि। बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के तत्वावधान में पूर्वी चंपारण जिला ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के द्वारा मजूराहां,मोतिहारी में खेली जा रही प्रथम बिहार राज्य सीनियर बीच ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप का ओवरऑल खिताब 202 अंक के साथ मेजबान पूर्वी चम्पारण को प्राप्त हुआ। जबकि पटना ने 189 अंक प्राप्त कर ओवरऑल दूसरा स्थान एवं 156 अंकों के साथ वैशाली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पुरूष वर्ग के 53 कग्रिा में सौरभ कुमार (पटना) ने सत्यानंद (वैशाली) को हराकर गोल्ड मेडल जीता। महिला वर्ग के 53 कग्रिा में आंचल कुशवाहा (पटना) ने सुप्रिया कुमारी (पूर्वी चम्पारण) को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। महिला वर्ग के ही 42 कग्रिा में निशा कुमारी (पटना) ने सृष्टि कुमारी (वैशाली) को पराजित कर स्वर्ण पदक जीते। पुरूष वर्ग के अन्य फाइनल मुकाबले में 57 कग्रिा भर वर्ग में राममूर्ति दुबे (पूर्वी चम्पारण) ने आलोक कुमार (सारण) को,54 कग्रिा भर वर्ग में वीरेश (पूर्वी चम्पारण) ने विशाल (सारण) को,58 कग्रिा में साजन कुमार (पूर्वी चम्पारण) ने अमित कुमार (वैशाली) को,84 कग्रिा में शोषित कुमार (पूर्वी चम्पारण) ने विशाल कुमार (दरभंगा) को,71 कग्रिा में मनखूस (पूर्वी चम्पारण) ने अमित कुमार (वैशाली) को,100 कग्रिा भार वर्ग में आदर्श राज (पूर्वी चम्पारण) ने रौशन कुमार (सारण) को हरा कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया।
विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार वितरण हरसद्धिि के पूर्व विधायक राजेन्द्र राम,सीआरपीएफ पदाधिकारी लोकेश पांडेय,पूर्व पार्षद रमेश कुमार गुप्ता,वार्ड पार्षद 32 डॉली सन्हिा,समाजसेवी राजा बाबू, खुशबू कुमारी,बिहार ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के सचिव गौरी शंकर ने किया। विशष्टि अतिथि पार्षद पति राकेश सिंह, अधिवक्ता एसके पंकज, शम्भूनाथ सिंह,आमीचन्द राम,मो.अनवर, देवदत कुमार थे। अतिथियों का स्वागत जिला ग्रैपलिंग कुश्ती संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल ने एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव अरुण कुमार सिंह ने किया। मंच संचालन राज्य संघ के कोषाध्यक्ष दीपक सिंह कश्यप ने किया। इस अवसर पर मनोज यादव, केशव कृष्णा,तकनीकी पदाधिकारी सतीश कुमार, रवीश कुमार, वीरेश कुमार, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संगीता कुमारी,ज्योति कुमारी,मनीष कुमार सिंह,गौतम कुमार, नागमणि कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।