डग्रिी कॉलेज मधुबन में 17 तक भरा जाएगा परीक्षा प्रपत्र
राजकीय डग्रिी कॉलेज मधुबन में टीडीसी पार्ट-2 के छात्रों के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल है। विलंब शुल्क के साथ 18 से 21 अप्रैल तक भी फॉर्म भरे जा सकते हैं। छात्रों को कई दस्तावेजों...

मधुबन,निसं। राजकीय डग्रिी कॉलेज मधुबन में टीडीसी पार्ट-2 के सत्र 2021-24 व 2022-25 के वैसे छात्र-छात्राएं जिनका परीक्षा फल प्रोमेटेड,फेल या पेंडिंग है। उनका परीक्षा प्रपत्र 17 अप्रैल तक भरा जाएगा। वहीं 5 सौ रूपए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र18 अप्रैल से 21 अप्रैल तक भरा जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ.विजय कुमार ने बताया कि इसके छात्र-छात्राओं को परीक्षा प्रपत्र,टीडीसी पार्ट-2 का नामांकन रसीद,निबंधन रसीद,टीडीसी पार्ट-1 का एडमिट कार्ड,मार्कसीट,टीडीसी पार्ट-2 का एडमिट कार्ड,मार्कसीट,आधार कार्ड की छाया प्रति,पासपोर्ट साइज की एक फोटो व ऑनलाइन फी जमा की दो कॉपी कॉलेज से सत्यापित कराना होगा। परीक्षा प्रपत्र कॉलेज से मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।