लातेहार ने देवघर को 208 रनों से हराया, मैन ऑफ द मैच कृष्णा को मिला
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में लातेहार ने देवघर को 208 रनों से हराया। लातेहार ने 275 रन बनाए, जिसमें विजय रोहित ने 108 रन बनाए। देवघर की...

चंदवारा निज प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को पुलिस लाइन मैदान में लातेहार और देवघर के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लातेहार ने 48.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 275 रन बनाए। इसमें विजय रोहित ने 108 रन, कृष्णा ने 74 रन और आयुष ने 22 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए देवघर की ओर से अंशुमान और कुमार शोभित ने तीन-तीन विकेट, हिमांशु ने दो विकेट,सागर और अनमोल ने एक-एक विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी देवघर की टीम 23.5 ओवर में 67 रन पर ही ढेर हो गई । देवघर की ओर से अनुज ने 21 रन और हिमांशु ने 13 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए लातेहार की ओर से कृष्णा ने पांच विकेट, विजय ने दो विकेट और अमित, नीतीश,प्रियांशु ने एक-एक विकेट लिए। बेहतर खेल के लिए मैन ऑफ द मैच कृष्णा कुमार महतो को प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह ने दिया। मौके पर टीआरडीओ विकास कुमार रानू, अंपायर मो. उज्जैर ,मो. अजमल, स्कोरर गजेंद्र कुमार, अमरजीत छाबड़ा, दिनेश सिंह, कृष्ण बरहपुरिया, विवेकानंद चौधरी, अनिल सिंह, धर्मेंद्र कौशिक, सुरेंद्र प्रसाद, विशाल कुमार, ओम प्रकाश, रोहित भारती, विकास यादव, अमन चंद्रवंशी, श्रवण कुमार, बंटी यादव, पंकज सिंह समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।