पूर्व राष्ट्रपति कोविंद कल आएंगे केविके पीपराकोठी
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 9 फरवरी को पीपराकोठी में किसान उन्नति मेला सह उद्यान प्रदर्शनी में शामिल होंगे। इस प्रदर्शनी में किसानों को पुरस्कार दिए जाएंगे। उद्यान मेला 8 से 10 फरवरी तक चलेगा,...

पीपराकोठी। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल पीपराकोठी में आयोजित उद्यान प्रदर्शनी में शामिल होंगे। वे 9 फरवरी को किसान उन्नति मेला सह उद्यान प्रदर्शनी में किसानों को संबोधित करेंगे। सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने बताया कि 9 फरवरी को पूर्व राष्ट्रपति आयेंगे। कहा कि उद्यान प्रदर्शनी में प्रादर्श के अव्वल प्रदर्शन पर किसानों को पुरस्कार मिलेगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय उद्यान व वानिकी महाविद्यालय में तीन दिवसीय उद्यान प्रदर्शनी आयोजित होगी। केवीके प्रमुख डॉ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मेले का आगाज सुबह साढ़े ग्यारह बजे उद्घाटन के बाद शुरू हो जाएगा।
कृषि विज्ञान केंद्र में आठ फरवरी से लगने वाले उद्यान मेला में पढ़े लिखे बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार का पिटारा खुलेगा। जिला नियोजनालय मेला में दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला लगाएगा। जिसमें आठवीं पास से लेकर इंजीनियरिंग के छात्रों को मौका मिलेगा। मेला में युवकों को प्रमाण पत्र व फोटो के साथ उपस्थित होना होगा। नियोजन मेला सुबह से शाम तक रहेगा। 8-10 फरवरी तक आयोजित इस प्रदर्शनी में फल,फूल,सब्जी,
औषधीय व सुगंधित पौधे सहित कंद मूल के प्रादर्श के बेहतर प्रदर्शन पर किसान नवाजे जाएंगे। 8 फरवरी को सब्जी, फल, गमले के पौधे,
सुगंधित व औषधीय पौधे,फूल, गुलदस्ता, बटन होल, संरक्षित पदार्थ आदि की सुबह 7 बजे से 10.30 बजे दिन तक इंट्री के साथ किसानों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।