केसरिया में निकली भव्य शिव बारात
महाशिवरात्रि पर केसरिया में भव्य शिव बारात निकाली गई। इस बारात में हाथी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ हजारों लोग शामिल हुए। बारात बैश्ख्वा स्थित शिव मंदिर से शुरू होकर केसरनाथ महादेव मंदिर पहुंची। वहां...
केसरिया,निज संवाददाता महाशिवरात्रि पर केसरिया में भव्य शिव बरात निकली गई।शिव बरात में हाथी,घोड़े, बैंड बाजे के साथ हजारों लोग शामिल हुए। शिव बारात बैश्ख्वा स्थित शिव मंदिर से निकली गई जो केसरिया के विभिन्न मार्गों से होते हुए केसरनाथ महादेव मंदिर पहुंची।जहां पूजा अर्चना की ।शाम को महाआरती के बाद शिव पार्वती विवाह की रस्म पूरी की गई।शिव बरात में केसरिया विधानसभा के पूर्व विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्रत्याशी अभय सिंह, वीआईपी के प्रदेश सचिव वरुण विजय,भाजपा नेता राकेश रौशन,बिशु राज सिंह,रंजन कुमार सिंह,नितेश सिंह,सूरज सिंह,किशन सिंह,विश्वजीत सिंह,राज कुमार पाठक,गुंजन सिंह,रवि जायसवाल,रंजन गुप्ता,चुन्नू सिंह,कुणाल सिंह,कुश सिंह,गौरव जायसवाल,अविनास सिंह ,पूर्व मुखिया बच्चू लाल यादव,सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।