High Alert Issued After Pahalgam Terror Attack Enhanced Security Measures at India-Nepal Border संदग्धि लोगों पर रखी जा रही कड़ी नजर, रेल रुट पर सघन गश्ती, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsHigh Alert Issued After Pahalgam Terror Attack Enhanced Security Measures at India-Nepal Border

संदग्धि लोगों पर रखी जा रही कड़ी नजर, रेल रुट पर सघन गश्ती

पहलागाम में आतंकवादी हमले के बाद, सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस महा निदेशक के कार्यालय से जारी आदेश के तहत, भारत-नेपाल मैत्री पुल पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। चेकिंग के लिए आधुनिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 7 May 2025 01:21 AM
share Share
Follow Us on
संदग्धि लोगों पर रखी जा रही कड़ी नजर, रेल रुट पर सघन गश्ती

रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। पहलगाम आतंकी हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट करते हुये सतर्कता वरतने का आदेश जारी किया गया है। यह आदेश पुलिस महा नर्दिेशक के कार्यालय से जारी करते हुये पुलिस उच्चाधिकारियों अपने अपने क्षेत्र में एहतियात वरतने कों कहा गया है। इस सिलसिले में भारत नेपाल के प्रमुख प्रवेश द्वार के मैत्री पुल पर एसएसबी 47 वीं बटालियन ने सुरक्षा को बढ़ाते हुये नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करने वालों पर विशेष तौर पर निगरानी बढ़ा दी है। इस बावत पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि पोस्ट पर चेकिंग के साथ डॉग स्क्वाड, मेटल डिटेक्टर सहित अन्य आधुनिक यन्त्र से जांच की जा र ही है।

ताकि राष्ट्र विरोधी तत्वों, आतंकी घुसपैठ को हरहाल में रोका जा सके व देश की सीमा में प्रवेश के पूर्व गिरफ्तार किया जा सके। रक्सौल पुलिस इंस्पेक्टर राजीव नंदन सन्हिा ने बताया कि एसपी स्वर्ण प्रभात के आदेश पर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले के बाद आतंकी हिंसा व वध्विंसक कार्रवाई किये जाने की संभावना को देखते पुलिस पूरी तरह अलर्ट है । हर स्थिति से निपटने की पूरी तैयारी के साथ सक्षम है। रेल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि पहलगाम आतंकी हमला के बाद संभावित खतरे के स्थिति की संभावना को देखते रेलवे की आधारभूत संरचनाओं, रेलवे स्टेशन, महत्वपूर्ण रेल पुलों तथा रेलवे लाइनों की बिशेष तौर पर सुरक्षा बढ़ायी गयी है। सुरक्षा जांच में संधग्धि लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। रेल रूट पर गश्ती रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।