मैट्रिक व इंटर में सफल तेली समाज के बच्चे सम्मानित
मोतिहारी के बंजरिया स्थित तेली छात्रावास में हिंदू नववर्ष पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें 2025 में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में बेहतर अंक पाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह की...

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। शहर के बंजरिया स्थित तेली छात्रावास में हिंदू नववर्ष के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बंजरिया तेली साहू समाज से 2025 में मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाओं में बेहतर अंक हासिल करनेवाले बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह में इंटर के विद्यार्थी रितिका कुमारी, शिवम कुमार, विनीत कुमार, आदित्य कुमार तथा मैट्रिक के विद्यार्थी सोनी कुमारी को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जयप्रकाश प्रसाद गुप्ता ने की। समारोह में समाज के जिलाध्यक्ष जवाहर प्रसाद, सूर्य नारायण प्रसाद, डॉ नवनीत कुमार मणि, डॉ शनि कुमार, रामेश्वर प्रसाद, धनराज प्रसाद, रामाशंकर प्रसाद, राकेश कुमार साहू, मनोज कुमार, सोनू कुमार, रणधीर कुमार, बसंती प्रसाद, राकेश कुमार, दीपक कुमार शामिल हुए। सबने बारी-बारी से सफल छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।