Lack of Fencing in Schools Causes Trouble for Students and Teachers in Raxaul रक्सौल के दो दर्जन स्कूलों में चहारदीवारी नहीं रहने से परेशानी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsLack of Fencing in Schools Causes Trouble for Students and Teachers in Raxaul

रक्सौल के दो दर्जन स्कूलों में चहारदीवारी नहीं रहने से परेशानी

रक्सौल में 112 विद्यालय हैं, जिनमें से कई विद्यालयों में चहारदीवारी नहीं होने के कारण शिक्षकों और बच्चों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। असामाजिक तत्वों द्वारा स्कूल का सामान चुराने और बच्चों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 21 April 2025 01:13 AM
share Share
Follow Us on
रक्सौल के दो दर्जन स्कूलों में चहारदीवारी नहीं रहने से परेशानी

रक्सौल, नगर संवाददाता। प्रखंड में 112 वद्यिालय हैं,जिसमें करीब दो दर्जन वद्यिालयों में चहारदीवारी नहीं होने से शक्षिक व बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। चहारदीवारी नहीं होने से असामाजिक तत्वों के द्वारा स्कूल का सामान चुरा लिया जाता है तथा बच्चें पठन पाठन के समय परिसर से भटकने लगते हैं। हरदिया पंचायत के गम्हरिया अनुसूचित जाति नवसृजित प्राथमिक वद्यिालय की एचएम नसीमा खातून ने बताया कि स्कूल में चहारदीवारी नहीं रहने से रात में असामाजिक तत्वों का अड्डा रहता है। शौचालय के गेट को चुरा लिया गया है तथा स्कूल के समान को चुरा लिया जाता है। वहीं हाल लक्ष्मीपुर अनुसूचित वस्ती नव सृजित प्राथमिक वद्यिालय का है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।