Mass Mobilization for National Workers Strike on May 20 Workers Demand Repeal of Anti-Labor Laws 20 मई को मोतिहारी के आम हड़ताल में बड़े पैमाने पर भाग लेंगे मजदूर, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMass Mobilization for National Workers Strike on May 20 Workers Demand Repeal of Anti-Labor Laws

20 मई को मोतिहारी के आम हड़ताल में बड़े पैमाने पर भाग लेंगे मजदूर

मोतिहारी में सीटू द्वारा आयोजित कन्वेंशन में मजदूरों की गोलबंदी की योजना बनाई गई। महासचिव अनुपम कुमार ने मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने केंद्र सरकार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 12 May 2025 02:39 AM
share Share
Follow Us on
20 मई को मोतिहारी के आम हड़ताल में बड़े पैमाने पर भाग लेंगे मजदूर

मोतिहारी, नगर संवाददाता। 20 मई के राष्ट्रीय मजदूर हड़ताल को सफल बनाने के लिए बड़े पैमाने पर मजदूरों की गोलबंदी होगी। मजदूरों के दुश्मन मजदूर विरोधी जो कानून थोप रहे हैं उसे वापस लेना होगा। उक्त बातें सीटू के द्वारा जीएस आईटीआई मोतीहारी के सभागार में शक्ति नाथ तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कन्वेंशन को संबोधित करते हुए सीटू के महासचिव अनुपम कुमार ने कहीं। श्री कुमार ने उपस्थित सीटू कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने अधिकारों की रक्षा हेतु हर संभव हर पल संघर्ष के लिए तैयार रहना होगा। दमनकारी नीतियों का विरोध करना होगा, इसके लिए निचले तबके के मजदूरों को भी एकजुट कर अपना संघर्ष जारी रखना होगा।

कन्वेंशन को संबोधित करते हुए मजदूर नेता सत्येंद्र कुमार मश्रिा ने कहा कि केंद्र की निरंकुश नरेंद्र मोदी सरकार मजदूर विरोधी है। प्रत्येक क्षेत्र के कार्यरत मजदूरों को शोषण का शिकार बनाकर उसके अधिकारों का दमन कर रही है, जिससे मुक्ति हेतु मुकम्मल हड़ताल में शामिल होकर 4 लेबर कोड जैसे काला कानून को वापस करना होगा। कन्वेंशन को मुख्य रूप से ध्रुव त्रिवेदी, दीपक कुमार, अशोक पाठक, संजय शाह, नुरुल्लाह नवाब, समसुल खातून, मुकेश कुमार, अविनाश कुमार, देवदत्त वश्विास सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया। इसके बाद सर्वसम्मति से 9 सदस्य कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया, जिसमें विपिन बिहारी दुबे संयोजक, सत्येंद्र कुमार मश्रिा, शक्ति नाथ तिवारी,मोहम्मद नुरुल्लाह,समसुल खातून, संजय शाह,अविनाश कुमार, मुकेश कुमार, नवाब आरजू का चयन हुआ। अंत में 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के संकल्प के साथ कन्वेंशन संपन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।