वेंडर का भुगतान नहीं होने से एमडीएम पर मंडरा रहा संकट
घोड़ासहन में वेंडरों को लंबे समय से भुगतान न होने के कारण स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना बाधित हो सकती है। पिछले अक्टूबर में केवल 35 प्रतिशत राशि का भुगतान हुआ था। इसके बावजूद वेंडर खाद्य सामग्री...

घोड़ासहन। निज प्रतिनिधि वेंडरों का भुगतान नहीं लम्बे समय से नहीं होने के कारण स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना बाधित हो सकती है। विदित हो कि विगत अक्तूबर माह में मात्र 35 प्रतिशत राशि का ही भुगतान वेंडरों को हो पाया है और उसके बाद से अब तक भुगतान नहीं हो पाया है। इसके बावजूद वेंडर किसी प्रकार विद्यालयों को भोजन सामग्री मुश्किल से उपलब्ध करा पा रहे हैं। ऐसे में इस व्यवस्था के समक्ष संकट मड़राने लगा है। इधर एमडीएम बीआरपी मो जाकिर ने बताया कि वेंडरों के द्वारा तीन महीने तक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था के तहत वेंडर खाद्यान्न उपलब्ध करा रहें हैं लेकिन भुगतान नहीं होने के कारण वे परेशान हैं। उन्होंने सभी बकायों का भुगतान शीघ्र ही हो जाने की उम्मीद जतायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।