Murder Mystery 30-Year-Old Man Found Dead in Motihari Investigation Underway अज्ञात युवक का गला कटा शव बरामद, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMurder Mystery 30-Year-Old Man Found Dead in Motihari Investigation Underway

अज्ञात युवक का गला कटा शव बरामद

मोतिहारी के पतौरा बड़ा टोला के पास एक 30 वर्षीय युवक का शव गला काटकर हत्या की गई अवस्था में मिला। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच के लिए एफएसएल टीम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 17 April 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात युवक का गला कटा शव बरामद

मोतिहारी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पतौरा बड़ा टोला के समीप स्थित एक निजी संस्थाना के पास से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। 30 वर्षीय युवक की गला काटकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। युवक का शव गेहूं के खेत में पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए रखा गया है। वहीं पुलिस की सूचना पर एफएसएल व तकनीकि शाखा की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन की। एफएसएल ने घटनास्थल से खून का नमूना सहित कई साक्ष्य संग्रह किया है। घटनास्थल से पुलिस ने चप्पल बरामद किया है। वहीं टेक्निकल टीम भी मामले की छानबीन में जुटी है। घटनास्थल जाने वाले मार्ग सहित मोतिहारी-ढाका पथ पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है। बताया जाता है कि युवक का गर्दन आधा कटा हुआ था। इसके साथ ही उसके बांए हाथ की दो अंगूली आधा-आधा कटा हुआ मिला है। शव की पहचान के बाद हत्या के कारणों का पता चल पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।