New Elderly Ward with Modern Facilities to Open Soon at Motihari Hospital सदर अस्पताल में अगले सप्ताह से चालू होगा वृद्धा वार्ड, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsNew Elderly Ward with Modern Facilities to Open Soon at Motihari Hospital

सदर अस्पताल में अगले सप्ताह से चालू होगा वृद्धा वार्ड

मोतिहारी के सदर अस्पताल में एक सप्ताह में वृद्धा वार्ड शुरू होने जा रहा है। इस वार्ड में 10 बेड होंगे और सभी आधुनिक सुविधाएं जैसे एसी, ऑक्सीजन पाइप और मुफ्त जांच, इलाज, भोजन की व्यवस्था होगी। डॉक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 11 April 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल में अगले सप्ताह से चालू होगा वृद्धा वार्ड

मोतिहारी। सदर अस्पताल में वरष्ठि बीमार नागरिकों के लिए एक सप्ताह में वृद्धा वार्ड शुरू होने जा रहा है । इस वार्ड में दस बेड होंगे। इस वार्ड को एसी सहित अन्य सुविधा उक्त बनाया जा रहा है। बताया जाता है कि सदर अस्पताल में जेनरल मरीज से अलग वृद्ध नागरिक के इलाज के लिए एक अलग वार्ड बनाने का नर्दिेश राज्य सरकार ने पहले से दे रखा है। मगर जगह या रुम के अभाव में यह वार्ड चालू नहीं हो पा रहा था। बताते हैं कि पीकू वार्ड का नया भवन में शफ्टि होने के बाद इस वार्ड को वृद्धा वार्ड बनाया जा रहा है। इस वार्ड को पूरी यह से एसी युक्त बनाया जा रहा है।साथ ही हर बेड को ऑक्सीजन पाइप से जोड़ा जा रहा है। इसके सटे डॉक्टर चैंबर भी है। 24 घंटा रोस्टर के अनुसार डॉक्टर और स्टॉफ की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। भर्ती मरीजों को मुफ्त जांच , इलाज और भोजन नाश्ता भी मिलेगा। इसके अलावा हार्ट के मरीज को ईसीजी की सुविधा भी इस वार्ड में मिलेगी।

सदर अस्पताल की इस नई सुविधा से वरष्ठि नागरिक को काफी सुविधा होगी। बेड पर ही आकर लैब स्टॉफ ब्लड की जांच के लिए सेंपल लेंगे। सुबह शाम ब्लड प्रेशर की जांच भी होगी।

इस संबंध में सदर अस्पताल के प्रबंधक कौशल दुबे ने बताया कि सीएस के प्रयास से यह वार्ड चालू होने जा रहा है।अगले सप्ताह तक इस वार्ड को चालू कर देने का टारगेट है। इस वार्ड में सभी आधुनिक सुविधा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।