Owaisi Calls for Strong Action Against Terrorism from Pakistan आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें सरकार : ओवैसी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsOwaisi Calls for Strong Action Against Terrorism from Pakistan

आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें सरकार : ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस - ए - इत्तेहादल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से आए आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 4 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
 आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें सरकार : ओवैसी

सिकरहना, निज संवाददाता। ऑल इंडिया मजलिस - ए - इत्तेहादल मुस्लिमीन ( एआईएमआईएम ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि आतंकवादी हमले को खत्म करने के लिए सरकार पाकस्तिान से आये आतंकवादी व पाकस्तिान पर ऐसी कड़ी कार्रवाई करें ताकि भारत की सरजमी पर किसी नर्दिोष को मारने के पहले वे सौ बार सोचें। वे रविवार को ढाका हाई स्कूल के खेल मैदान में विदेशी आतंकवाद के खिलाफ ओवैसी की जिहाद कार्यक्रम के दौरान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसका आयोजन पार्टी नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राणा रंजीत सिंह द्वारा किया गया था।

उन्होंने कहा कि 19वीं सदी के आगाज पर दो मुल्क मजहब के नाम पर बनाये गये और आज पचहतर अस्सी साल के बाद दोनों मुल्क नाकाम व फेल स्टेट हैं। एक पाकस्तिान व दूसरा इजराइल है। एक यह कहकर भारत को तोड़ा गया कि यह मुसलमानों का मुल्क होगा और एक को यह कहकर अरबों की जमीन छिनी गयी कि यहां पर यहुदियों का मुल्क बनायेंगे। लेकिन यहां यहुदियों का मुल्क नहीं बना। दोनों स्टेटों में लोगों पर जुल्म किया जाता है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पहलगाम में जिन बेकसुरों पर हमला हुआ है , उसपर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी और मरनेवालों को इंसाफ दिलायेगी। उन्होंने कहा कि पहलगाम में जितने लोग भी मारे गये है, सरकार सभी मृतक को शहीद का दर्जा दे । ताकि देश हमेशा उन्हें याद कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार आतंकवाद के खात्मे के लिए पाकस्तिान के विरूद्ध जो भी कदम उठायेगी उसका हमारी पार्टी समर्थन करेगी। सरकार एक ऐसा ठोस कदम उठाये, ताकि आतंकवाद का खात्मा हो सके। उन्होंने कहा कि यह देश का मसला है। यह कोई सियासी मसला नहीं है और लोगों को भी इसपर राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने वक्फ संशोधन कानून की चर्चा करते हुए कहा कि यह एक ऐसा कानून बनाया गया है, जिससे मुसलमानों के इमान पर हमला हुआ है, मस्जिदों पर हमला हो सकता है। उन्होंने लोगों से अपील कि की इस काले कानून के खिलाफ खड़े हो। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से राणा रंजीत सिंह को प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा की। मंच संचालन डॉ मो. शमीमल हक ने किया। संबोधन करनेवालों में पार्टी विधायक अख्तरूल इमाम, माजिद हुसैन, पूर्व विधायक मो. तौसीफ आलम, राणा रंजीत सिंह, आदिल हसन आजाद आदि शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।