Police Arrest Two Cyber Fraudsters with Cash and Multiple ATMs in Sugouli साइबर फ्रॉड गिरोह के दो धराए, पाकिस्तान से कनेक्शन की हो रही जांच, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Arrest Two Cyber Fraudsters with Cash and Multiple ATMs in Sugouli

साइबर फ्रॉड गिरोह के दो धराए, पाकिस्तान से कनेक्शन की हो रही जांच

सुगौली। निज संवाददाता वाहन जांच के क्रम में नगर के राजमार्ग पर बंगरा गांव

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 1 March 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
साइबर फ्रॉड गिरोह के दो धराए, पाकिस्तान से कनेक्शन की हो रही जांच

सुगौली। निज संवाददाता वाहन जांच के क्रम में नगर के राजमार्ग पर बंगरा गांव के सामने से पुलिस ने दो साइबर फ्रॉड को हिरासत में लिया। जांच के क्रम में दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लाख तिरसठ हजार रुपए नकद सहित एक नेपाली एटीएम सहित पांच मोबाइल बरामद किया है। साइबर फ्रॉड के मामले में पकड़े गए मझौलिया थाना निवासी विशाल पांडेय व अनुभव उपाध्याय बताए जाते हैं। जिनमें विशाल पांडेय पर मझौलिया थाना में मारपीट करने के मामले में पूर्व से नामजद है। इसको लेकर थाना में मामले की जांच करने पहुंचे डीएसपी जीतेश पांडेय ने बताया कि राजमार्ग पर नगर के बंगरा गांव के समीप राजमार्ग पर वाहन जांच के दौरान आ रही गाड़ी को रोक जांच की गई। जांच के दौरान दोनों युवकों के पास से मिले नेपाली नंबर की सिम सहित नौ एटीएम कार्ड तथा एक लाख तिरसठ हजार रुपए बरामद किया गया। जिसकी जांच के दौरान इन दोनों द्वारा साइबर ठगी करने सहित जांच में इनका कनेक्शन पाकिस्तान से होने की आशंका है। इसको लेकर इन दोनों को हिरासत में लेकर अन्य सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच टीम में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह,साइबर थानाध्यक्ष सह उप पुलिस उपाधीक्षक वसीम अहमद,दारोगा पूजा कुमारी सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। यहां बताते चलें कि थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में लगातार एटीएम फ्रॉड करने की बढ़ी घटनाओं पर इनकी गिरफ्तारी से विराम होने की संभावना जताई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।