ऑर्केस्ट्रा के दौरान हथियार लहराने का आरोपी गिरफ्तार
पहाड़पुर में ऑर्केस्ट्रा के दौरान हथियार लहराने के मामले में पुलिस ने कमालपिपरा गांव में छापेमारी कर रंजीत कुमार राम को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चार मोबाइल बरामद...

पहाड़पुर। ऑर्केस्ट्रा के दौरान हथियार लहराने का वीडीओ वायरल मामले में एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कमालपिपरा गांव में छापेमारी कर हथियार लहराने वाला युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने वायरल वीडियो वाला एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा,दो जिंदा कारतूस,चार मोबाइल बरामद किया है। थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि हथियार लहराने वाला युवक उक्त गांव निवासी विंदेश्वरी राम का पुत्र रंजीत कुमार राम को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से देसी कट्टा बरामद कर लिया गया है। बताया कि कुछ दिनों पूर्व किसी उत्सव में आर्केस्ट्रा के दौरान हथियार के साथ डांस करते हुए उक्त गिरफ्तार युवक का वीडियो वायरल हुआ था।
किसी भी उत्सव के दौरान किसी प्रकार का हथियार का प्रदर्शन करने के मामले में पुलिस को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश है। उक्त छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष श्री कुमार,एसआई अमित कुमार रंजन,एसआई कृष्ण कुमार यादव सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।