हिंदी के साथ उर्दू में भी लिखे जायेंगे विद्यालय के नाम
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने द्वितीय राजभाषा उर्दू के प्रचार-प्रसार के लिए सभी सरकारी विद्यालयों और कार्यालयों में हिंदी के साथ उर्दू में नाम प्रदर्शित करने का निर्देश दिया है। सभी संबंधित...

अरेराज, निसं। जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार ने द्वितीय राजभाषा उर्दू के व्यापक प्रचार प्रसार को लेकर हिंदी के साथ द्वितीय राजभाषा उर्दू में भी कार्यालय एवं विभिन्न प्रशाखाओं कोषांगों के नाम, संकेत पट व सभी सरकारी विद्यालय के नाम पदाधिकारी के नाम व सभी शैक्षणिक कार्यक्रमों को हिंदी के साथ द्वितीय राजभाषा उर्दू में भी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है। डीईओ ने जिले के सभी डीपीओ व बीईओ को निर्देश दिया है कि अपने अधीनस्थ कार्यालय विद्यालय प्रधान , सरकारी विद्यालय के नाम, पदाधिकारी के नाम तथा सभी शैक्षणिक कार्य को हिंदी के साथ-साथ द्वितीय राजभाषा उर्दू में भी प्रदर्शित करने का निर्देश प्राप्त है जिसका अनुपालन सुनिश्चित करना है। इतना ही नहीं अनुपालन प्रतिवेदन जिला उर्दू भाषा कोषांग कार्यालय पूर्वी चंपारण को भी सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ससमय उपलब्ध कराया जाए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।