Raxaul Municipal Meeting Disrupted Over Budget Review and Sanitation Issues नप का बजट नहीं हुआ पास, हंगामा, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsRaxaul Municipal Meeting Disrupted Over Budget Review and Sanitation Issues

नप का बजट नहीं हुआ पास, हंगामा

रक्सौल नगर परिषद की सामान्य बैठक में बजट प्राक्कलन 2025-26 की समीक्षा की गई। बैठक में सफाई व्यवस्था और विकास कार्यों पर चर्चा हुई, लेकिन अधिकतर पार्षद असंतुष्ट रहे। 134 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 12 April 2025 03:03 AM
share Share
Follow Us on
नप का बजट नहीं हुआ पास, हंगामा

रक्सौल । रक्सौल नगर परिषद कार्यालय के सभागार में गुरुवार को नगर परिषद समिति (बोर्ड) की सामान्य बैठक आयोजित हुई,जो काफी हंगामेदार रही।बैठक बजट प्राक्कलन वर्ष2025-26 की तैयारी की समीक्षा,नगर परिषद की सफाई व्यवस्था की समीक्षा ,नगर परिषद अंतर्गत पार्क निर्माण एवं सम्राट अशोक भवन निर्माण की प्रगति पर विचार के लिए आहुत था। बैठक कार्यपालक पदाधिकारी ई. मनीष कुमार की उपस्थिति व सभापति धुरपति देवी की अध्यक्षता में हुई।करीब11बजे से शुरू हुई बैठक शाम करीब4बजे तक चलती रही,लेकिन,निष्कर्ष बेनतीजा रहा।नगर की साफ सफाई में कोताही और अनियमितता के मुद्दे पर खूब शोर गुल और बहस चली। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से अधिकाश पार्षद असंतुष्ट दिखे।अंतत: वित्तीय वर्ष 2025-2026 का वार्षिक बजट भी पास नहीं हो सका। पार्षदों का कहना था कि यदि बजट पास हो जाता तो विभिन्न योजनाओं पर काम शुरू होने के साथ ही विकास कार्य में प्रगति होती,लेकिन,ऐसा नहीं हुआ। कार्यपालक पदाधिकारी ई मनीष कुमार ने बताया कि 134 करोड़ रुपए का बजट का बजट प्रस्तावित है,जिसकी समीक्षा हुई।अगले बैठक में इसे पारित करने की योजना है। बैठक के दौरान सभापति धुरपति देवी पर कई आरोप लगाते हुए नाराज स्टैंडिंग कमेटी सदस्य अंतिमा देवी और पूर्व सदस्य अनुरागनी देवी कुर्सी छोड़ जमीन पर बैठ गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।