पीएम पोषण योजना के पांच बीआरपी से मांगा स्पष्टीकरण
मोतिहारी में पीएम पोषण योजना के तहत स्कूलों में मिड डे मील में छात्रों की उपस्थिति 90 प्रतिशत से कम होने पर डीईओ संजीव कुमार ने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने पांच बीआरपी से स्पष्टीकरण मांगा है और 24...

मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। पीएम पोषण योजना के तहत स्कूलों में संचालित मिड डे मील में शामिल छात्रों की संख्या कम होने पर डीईओ संजीव कुमार ने सख्ती दिखाई है। मध्याह्न भोजन में शामिल छात्रों की संख्या 90 प्रतिशत से कम होने पर पांच बीआरपी से स्पष्टीकरण मांगा है। इनमें पहाड़पुर, तुरकौलिया, फेनहारा, रामगढ़वा, घोड़ासहन प्रखंड के बीआरपी शामिल हैं। डीईओ ने अपने आदेश में कहा है कि मध्याह्न भोजन योजना कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आपके प्रखंड क्षेत्र में पीएम पोषण योजना में 18.03.2025 को छात्रों की संख्या 90 प्रतिशत से कम है, जो कार्य शिथिलता को दर्शाता है। डीईओ ने 24 घंटा के भीतर अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक रामगढ़वा प्रखंड में 17 मार्च को 89.68 प्रतिशत, 18 मार्च को 83.33 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति रही है। डीईओ ने मध्याह्न भोजन योजना के डीपीओ प्रह्लाद गुप्ता को पत्र भेजकर अपने स्तर से समीक्षा कर प्रतिवेदन देने को कहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।