हरसिद्धि डायल 112 के चालक को एसपी ने किया निलंबित
मोतिहारी में हरसद्धि डायल 112 के चालक रामबालक सिंह को एसपी स्वर्ण प्रभात ने निलंबित कर दिया है। जांच में चालक का आचरण संदिग्ध पाया गया, जिसमें नेपाल नंबर से पैसे के लेन-देन का मामला शामिल था। एसपी ने...

मोतिहारी, निसं। हरसद्धिि डायल 112 के चालक रामबालक सिंह को एसपी स्वर्ण प्रभात ने निलंबित कर दिया है। साथ ही चालक को पुलिस केंद्र वापस कर दिया गया है। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि हरसद्धिि थाना के डायल 112 के चालक रामबालक सिंह पर आरोप लगा था। इसकी जांच तकनीकी शाखा में तैनात दारोगा अंबेश कुमार से कराई गई। जांच में आचरण संदग्धि पाया गया। जांच में नेपाल नंबर से पैसे के लेन-देन संदग्धि समानों को मंगाने आदि का मामला सामने आया है। इसको लेकर आरोपित चालक को निलंबित कर लाइन क्लोज किया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपित चालक की सेवा समाप्ति को लेकर विभाग को पत्र भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।