घायल पिकअप चालक की इलाज के दौरान मौत
केसरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी पिकअप चालक राजकिशोर पाठक की ट्रक की ठोकर से गंभीर चोट लगने के बाद मोतिहारी में शनिवार को मौत हो गई। उनकी पत्नी और बच्चे गहरे सदमे में हैं। राजकिशोर की मौत से...
केसरिया,निज संवाददाता। ट्रक की ठोकर से घायल पिकअप चालक केसरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के रहने वाले राजकिशोर पाठक की शनिवार को मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गई। राज किशोर पाठक की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है।मृतक राजकिशोर पाठक पिकअप चालक का काम करता था।उसे एक बेटा व एक बेटी है। मृतक को बारह वर्षीय बेटी शिवानी एवम आठ वर्षीय बेटा युवराज एवम पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक की पत्नी रोते रोते बेहोश हो जा रही थी।मृतक के तीन भाई में से दो की मौत हो गई है।बताया जाता है तीन जनवरी को केसरिया खजुरिया पथ में हुसैनी गांव के समीप ट्रक व पिक अप की ठोकर में पिकअप चला रहा राजकिशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां उसे इलाज के लिए मोतिहारी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।