गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत
कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में स्कूल के पास पानी में डूबने से 18 महीने के बच्चे राजाबाबू की मौत हो गई। बच्चा खेलते समय पानी के गड्ढे में गिर गया था। परिजन उसे खोजते रहे, लेकिन एक घंटे...

कुण्डवा चैनपुर ,नि.सं। कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव में स्कूल के नजदीक पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई।घटना शनिवार शाम की है। मृतक हीरापुर निवासी जय प्रकाश का पुत्र राजाबाबू (18 माह) था।परिजनों ने बताया कि रविवार शाम वह घर के बगल के प्राथमिक विद्यालय के पास खेलते खेलते पानी के गड्ढे में गिर गया।काफी देर तक परिजन चारो ओर बच्चे को खोजते रहे। करीब एक घंटे बाद किसी की नजर गड्ढे में पड़ी तब बच्चे को निकाला गया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राकेश कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। वार्ड दस के पार्षद शंभू कुमार ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीडित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
विद्यालय के चापाकल का पानी जमा होने के लिए खोदा गया है गड्ढा
मृत बच्चे के घर के बगल में प्राथमिक विद्यालय है।विद्यालय के बगल मे बच्चों के पानी पीने के लिए एक चापाकल लगाया गया है।चापाकल के बगल में एक गड्ढा खोदा गया है जिससे चापाकल का फालतू पानी जमा हो सके। वहीं गड्ढा आज जय प्रकाश के घर का चिराग निगल गया। अगर गड्ढे को ढ़क कर रखा जाता तो इतनी बड़ी घटना नहीं घटती।
घर का एक मात्र चिराग के मौत से मां सदमे में
घटना के बाद से जयप्रकाश व मां रंजू कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है। रंजू रोते रोते बेहोश हो रही थी।अपने एक मात्र चिराग को खोने के बाद जय प्रकाश का रोते रोते बुरा हाल है।आस पड़ोस के लोग दंम्पत्ति को ढ़ाँढस बंधा रहे थे।परिजनों ने बताया कि पूर्व मे भी जय प्रकाश के एक बच्चे की मौत बीमारी से हो गयीं थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।