Tragic Road Accident Claims Life of Data Entry Operator Pankaj Kumar Pandey in Kesariya केसरिया के डाटा ऑपरेटर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Road Accident Claims Life of Data Entry Operator Pankaj Kumar Pandey in Kesariya

केसरिया के डाटा ऑपरेटर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

केसरिया थाना के डाटा इंट्री ऑपरेटर पंकज कुमार पांडेय की सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मंगलवार को मौत हो गई। उन्हें इलाज के लिए पटना ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 12 Feb 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
केसरिया के डाटा ऑपरेटर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

केसरिया। निज संवाददाता सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल केसरिया थाना के डाटा इंट्री ऑपरेटर पंकज कुमार पांडेय की मंगलवार की देर शाम मौत हो गई है। मोतिहारी में इलाजरत पंकज को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया था। जिन्हें पटना ले जाया जा रहा था कि रास्ते में हीं उनकी मौत हो गई। वे सिसवा खरार निवासी लक्ष्मी पांडेय के पुत्र थे। उन्हें दो अबोध बच्चे हैं। इधर थानाध्यक्ष उदय कुमार, एसआई रामशरण पासवान, एसआई अनिता कुमारी, एसआई बादशाह चौहान, एसआई ओम पाल, एसआई अंजू कुमारी, परितोष कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों ने शोक व्यक्त किया है। बता दें कि सोमवार की संध्या पंकज थाने का काम निपटा कर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच लचका पुल के समीप किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए ।जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे।ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहा चिकित्सकों ने मोतिहारी रेफर कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।