पग घुंघरू बांध मीरा नाची... गीतों पर रातभर झूमते रहे श्रोता
जमालपुर में हरिसभा, बद्दीपारा ईस्ट कॉलोनी कमेटी द्वारा तीन दिवसीय हरि सभा बंगाली रिलीजियस फाउंडेशन का 150वां वर्षगांठ महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कलाकारों ने गीत, संगीत और नृत्य-नाटिका का...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि जमालपुर हरिसभा, बद्दीपारा ईस्ट कॉलोनी कमेटी की ओर से स्थानीय ईस्ट कॉलोनी स्थित हरि सभा परिसर में मनाए जा रहे तीन दिवसीय हरि सभा बंगाली रिलीजियस फाउंडेशन का 150वां वर्षगांठ महोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। हरिसभा परिसर में गीत, संगीत और नृत्य-नाटिका का मंचन कर जमालपुर, कोलकाता, मुम्बई सहित अन्य राज्यों के दो दर्जन कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति देकर तालिया बटोरी। वहीं लोगों को एक से बढ़कर फिल्मी गीत व भजन सुनाया। बांग्ला संस्कृति पर आधारित गीतों की माला प्रस्तुत की गयी। वहीं बाउल गान भी लोगों को अपनी संस्कृति में डूबने को विवश कर दिया है। मौके पर कलाकार शिबु दा ने जब पग घुंघरू बांध मीरा नाची...गीत के बोल पर सुर लगाया, तो पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इसके बाद मुम्बई की मौली सोमेंद्र ने आ जाने जा की सुर लगायी। इसके अलावा खोखोन दा, आलोक ज्योति सेन, उत्तम, नरेंद्र, विक्की आचार्य, लिली, बबाई दा, गोपाल और रणधीर ने अपना गायन प्रस्तुत कर लोगों को झुमा दिया।
देवा श्रीगणेशा: और हाल क्या है दिलों का ना पूछो सनम गीत-भजन पर श्रोताओं ने कुर्सियां छोड़ नृत्य करने को विवश हो गए। संगीत का संगत में कैशियो पर खोखन दा, पैड पर मुन्ना, ढोलक पर सोमेंद्रा, तबला पर गोपाल और रंधीर थे। इधर, कमेटी की ओर से तपन चौधरी, उत्तम मुस्तफी, दीपेंद्र नाथ बोस, आलोक मुखर्जी, हीरक ज्योति सेन, छोटेलाल, हरीश प्रसाद, सौरव आचार्य, लिली सेन गुप्ता, मौली सेन गुप्ता, शानतोना गुहो, दीपोन्निता राय को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। मौके पर बाउल गायक पवित्र लोहार व उनकी टीम के साथ, जयंत सरकार, धनंजय दास, भवानी दास आचार्य, शेखर सेनगुप्ता, समिनद्र नाथ बोस, श्रीमती शिवानी दास, अन्नपूर्णा सिंह, आशा सिंह, शिखा चटर्जी, कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष चटर्जी, सचिव सुदीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष कल्याण कुमार सेनगुप्ता, समीर मल्लिक, आलोक ज्योति सेन, भवानी दास आचार्य, रामगोपाल शर्मा, हरिश ओखेनडियार, संजय सिंह, अमिताभ दास, देव दास चटर्जी, देवाशीष मजुमदार, एमएन बोस, सोमेन्द्र नाथ बोस सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।