Bridge Construction Demolition of Illegal Structures in Bariyarpur बादशाही पुल के पास बने तीन मंजिला मकान किया ध्वस्त, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsBridge Construction Demolition of Illegal Structures in Bariyarpur

बादशाही पुल के पास बने तीन मंजिला मकान किया ध्वस्त

बरियारपुर में बादशाही पुल के पास नए पुल के निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाने का काम जारी है। बुधवार को तीन मंजिला मकान को जेसीबी से तोड़कर ध्वस्त किया गया। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की और पुलिस बल तैनात...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 6 March 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
बादशाही पुल के पास बने तीन मंजिला मकान किया ध्वस्त

बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर में बादशाही पुल के पास नया पुल निर्माण को लेकर दूसरे दिन बुधवार को भी सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने और अधिग्रहण किए जमीन को खाली कराने का काम जारी रहा। बादशाही पुल के उत्तरी भाग में बने एक तीन मंजिला मकान को जेसीबी से तोड़कर ध्वस्त किया गया। मकान तोड़े जाने के दौरान डीएम अविनाश कुमार सिंह खड़गपुर जाने के क्रम में यहां रूके एवं अधिकारियों से जानकारी ली। इस मौके पर सदर एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ राजेश कुमार, सीओ श्वेता कुमारी, बरियारपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह आदि थे। बरियारपुर बाजार स्थित वकील साह के तीन मंजिले मकान को तोड़ने को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी। सड़क के दोनों तरफ पुलिस बल तैनात करने के साथ ही वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद किया गया। पुल के रास्ते आवागमन करीब 40 मिनट तक बंद रहा। रास्ता बंद कर देने से लोगों को रेलवे स्टेशन पैदल ही जाना पड़ा।

उत्तरी भाग में भी जमीन खाली कराने का काम शुरू:

बादशाही पुल के उत्तरी भाग में अधिग्रहण किये गये जमीन पर बने मकानों को तोड़कर हटाने का काम बुधवार से शुरू किया गया। सबसे पहले सुनील कुमार का मकान तोड़ा गया। इसके अलावा अन्य लोगों का मकान को भी तोड़ने का काम शुरू है। वही कुछ भू स्वामियों ने जमीन तथा मकान का मुआवजा राशि नहीं मिलने शिकायत एसडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह और एसडीपीओ राजेश कुमार से की। जानकारी के अनुसार इस जगह पर करीब 12 लोगों का मकान तोड़कर हटाने का निर्देश दिया गया था। जमीन तथा मकान का मुआवजा राशि के लिए जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने नोटिस भी भेजा था।

मकान तोड़ने का वीडियो बनाते रहे लोग: वकील साह का तीन मंजिला मकान तोड़े जाने के समय लोगों का भीड़ लगी रही। 40 मिनट तक मकान तोड़े जाने के दौरान हर कोई वीडियो बनाते नजर आए। अधिकारी एवं पुलिस के जवान भी वीडियो बनाते नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।