हाइटेक युग में अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे मानव समाज: डॉ. जेके प्रसाद एचएस कालेज में एनएसएस की ओर से परिचर्चा
हरि सिंह महाविद्यालय में एनएसएस द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार ने मोबाइल के अत्यधिक उपयोग पर चिंता व्यक्त की। डॉ. सुनील कुमार ने स्वास्थ्य...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के हरि सिंह महाविद्यालय में मंगलवार को एनएसएस की ओर से परिचर्चा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार की अध्यक्षता एवं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार के संचालन में आयोजित परिचर्चा की शुरुआत एनएसएस स्वयंसेवक निक्की कुमारी के स्वागत भाषण से हुआ। प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि आज के युवा मोबाइल का ज्यादा उपयोग कर रहे है। मोबाइल से थोड़ी देर भी दूर न रह पाना भी मुश्किल है। यह स्मृति जन्य बीमारियों का कारण बन गया है। युवा अपने लक्ष्य से भटक रहे हैं।
उन्होंने कहा कि संयमित जीवन बेहतर स्वास्थ्य प्रदान कर सकता है। नियमित योग, व्यायाम, प्राणायाम के साथ उत्तम स्वास्थ्य वाला व्यक्ति देश और समाज की बेहतर सेवा कर सकता है। डॉ. सुनील कुमार ने स्वास्थ्य संबंधी विश्व-स्तरीय समस्याओं और आर्थिक क्षति की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका और योगदान के बारे में संक्षिप्त चर्चा की। डॉ. कुन्दन कुमारी ने भारतवर्ष में महिलाओं के स्वास्थ्य और बच्चों के स्वास्थ्य पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि नवजातों एवं प्रसूती मां के मृत्यु-दर में काफी कमी आयी है। डॉ. सुदर्शन कुमार ने भारतवर्ष और विश्व के अन्य देशों के लोगों की आयु का औसतवर्ष बताते हुए स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों पर प्रकाश डाला। मौके पर मारिया, प्रियंका, काजल, नेहा, जूली, पुष्पा और निखिल आदि समेत महाविद्यालय परिवार के सदस्य मौजूद थे।
मुंगेर से एसं के अनुसार, विश्व स्वास्थ्य दिवस सप्ताह के अंतर्गत मंगलवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर के पुस्तकालय कक्ष में एनएसएस इकाई द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता हेतु एक चिकित्सीय परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के सुविख्यात चिकित्सक डॉ रंजीत कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने तनाव मुक्त जीवन एवं नियमित व्यायाम को निरोगी काया का आधार बताया। वहीं, डॉ कैलाश कुमार ने डॉक्टरी सलाह को आवश्यक बताते हुए स्वयं उपचार से बचने की सलाह दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो प्रभात कुमार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में जीवन में सकारात्मक सोच को अपनाने पर बल दिया। अतिथियों का स्वागत मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ मुनींद्र कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ रवीश कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ कृपाशंकर पांडेय ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।