रमनकाबाद पश्चिमी पैक्स में 25.36% मतदान, हंगामा
रमनकाबाद पश्चिमी पंचायत में पैक्स चुनाव में 25.36 प्रतिशत मतदान हुआ। 1624 मतदाताओं में से केवल 412 ने वोट डाले। मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ, लेकिन एक पक्ष ने दूसरे पर फर्जी वोटरों को बुलाने...

हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। रमनकाबाद पश्चिमी पंचायत में पैक्स चुनाव के दौरान 25.36 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 1624 मतदाताओं में से 412 ने वोट डाले। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला। समदा हथिया गांव के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हुई।
अध्यक्ष पद के लिए राजकुमार, मंजेश कुमार और अमरजीत कुमार मैदान में थे। मतदान केंद्र पर तीन बूथ बनाए गए थे। मतदान के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर फर्जी वोटर बुलाकर मतदान कराने का आरोप लगाया। इसको लेकर मतदान केंद्र के बाहर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाया। बताया कि जांच के बाद ही वोटरों को अंदर भेजा जा रहा है। हंगामा कर रहे लोग मानने को तैयार नहीं थे। सूचना मिलते ही खड़गपुर थाना अध्यक्ष, निर्वाची पदाधिकारी और अन्य अधिकारी गांव पहुंचे। भीड़ को हटाया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक प्रत्याशी ने दूसरे गांव से वोटर बुलाए हैं। प्रशासन ने पहचान पत्र की जांच कर ही वोटरों को अंदर भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।