Munger Model Hospital Handover Process Begins 100 Bed Facility Under Review हैंडओवर से पूर्व मॉडल अस्पताल का जायजा लेगी डाक्टरों की टीम, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger Model Hospital Handover Process Begins 100 Bed Facility Under Review

हैंडओवर से पूर्व मॉडल अस्पताल का जायजा लेगी डाक्टरों की टीम

मुंगेर में 32 करोड़ की लागत से बने 100 बेड के मॉडल अस्पताल की हैंडओवर प्रक्रिया शुरू हो गई है। सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच के लिए एक टीम गठित की है। टीम शुक्रवार को अस्पताल की सुविधाओं का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरFri, 11 April 2025 03:12 AM
share Share
Follow Us on
हैंडओवर से पूर्व मॉडल अस्पताल का जायजा लेगी डाक्टरों की टीम

मुंगेर, निज संवाददाता । स्वास्थ्य विभाग की निर्माण एजेंसी बीएमएसआईसीएल द्वारा 32 करोड़ की लागत से तैयार 100 बेड के मॉडल अस्पताल स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। हैंडओवर लेने से पूर्व मॉडल अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जांच केलिए सिविल सर्जन द्वारा एक टीम गठित की गई है। टीम में उपाधीक्षक डा.रमण कुमार, डा.रामप्रवेश, डा.किष्टो, के अलावा अस्पताल प्रबंधक तौसिफ हसनैन और स्टोर कीपर रामानुज को शामिल किया गया है। टीम के सदस्य शुक्रवार को निर्माण एजेंसी के अभियंता के साथ मॉडल अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेंगे। टीम के विजिट की सूचना निर्माण एजेंसी के परियोजना प्रबंधक को भी देते हुए समय पर तकनीकी अभियंता को मौजूद रहने का निर्देश सिविल सर्जन द्वारा दिया गया है। ताकि एजेंसी के अभियंता जांच टीम के डाक्टरों को सारी जानकारी दे सकें। परियोजना प्रबंधक सुमित कुमार ने बताया कि शुक्रवार को एजेंसी के तकनीकी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। डाक्टरों की टीम जांच के बाद सिविल सर्जन को रिपोर्ट सौंपेगी। जांच में सारी व्यवस्था अपडेट रहने पर हैंडओवर होने के बाद तत्काल ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड का संचालन वहां आरंभ किया जाएगा। जानकारी के अनुसार टीम शुक्रवार अपराह्न 2 से 4 बजे मॉडल अस्पताल और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेगी।

गौरतलब है कि 5 फरवरी को प्रगति यात्रा पर मुंगेर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों मॉडल अस्पताल का उद्घाटन हुआ था। परंतु स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं होने के कारण अब तक मॉडल अस्पताल में मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।