मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का होगा प्रयास
मुंगेर में सदर अस्पताल के नए उपाधीक्षक डा. राम प्रवेश प्रसाद ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया और अस्पताल के सभी चिकित्सकों से समय पर पहुंचने...

मुंगेर, निज संवाददाता । डीएम के आदेश के आलोक में सदर अस्पताल के नए उपाधीक्षक डा. राम प्रवेश प्रसाद ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। पूर्व उपाधीक्षक डा. रमण कुमार ने पदभार सौंपा। पदभार ग्रहण करने के पश्चात डा. राम प्रवेश ने कहा कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। सरकार के सभी आदेश का अक्षरश: पालन कराना उनकी प्राथमिकता होगी। अनदेखी करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की बात कही। उन्होंने सदर अस्पताल के सभी चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों से समय पर अस्पताल पहुंचने और मनोभाव से मरीजों की सेवा व इलाज का अनुरोध किया।
कहा कि विलंब से पहुंचने वालों के विरूद्ध स्पष्टीकरण करते हुए विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।