शराब मामले में तीन गिरफ्तार
असरगंज में शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। विक्रमपुर गांव में एक पिता-पुत्र ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की। पुलिस ने बबलू चौधरी और बिट्टू कुमार को गिरफ्तार...

असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज के अलग-अलग स्थानों पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विक्रमपुर गांव में पिता-पुत्र शराब के नशे में हंगामा करते हुए परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट कर रहा था। सूचना मिलने पर गश्ती पुलिस पुलिस पहंुचकर बबलू चौधरी एवं बिट्टू कुमार को गिरफ्तार कर जांच के लिए तारापुर रेफरल अस्पताल लाया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। प्रभारी थानाध्यक्ष मो. हसीब ने बताया कि विक्रमपुर के बबलू चौधरी एवं विक्की कुमार के अलावा मासूमगंज के कालीचरण मंडल को शराब मामले में गिरफ्तार कर जुर्माना के लिए मुंगेर न्यायालय भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।