चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार
असरगंज में पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के बाइक को रोका और उसके मालिक अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि उसने चोरी की बाइक कम कीमत पर खरीदी थी। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया और उसे जेल...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 14 April 2025 02:57 AM

असरगंज,निसं.। असरगंज थानाक्षेत्र के जलालाबाद बड़ी हाट स्थित पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के एक बाइक को रोका। बाइक सवार के द्वारा बाइक की कागजात नहीं दिखाए जाने पर पुलिस ने बाइक जब्त कर थाना ले आयी। पूछताछ में बाइक सवार अखिलेश कुमार पिता किशोर सिंह लखनपुर तारापुर ने बताया कि कम कीमत में मिलने के कारण वह चोरी की बाइक खरीदी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार राय ने बताया कि चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में अखिलेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।