आवेदन के बावजूद रिपोर्ट दर्ज नहीं
काशी नगर के शिवपुर गांव में 28 अप्रैल को गुड़िया देवी पर पड़ोसियों द्वारा फसल तोड़ने के आरोप में मारपीट की गई। गंभीर रूप से जख्मी गुड़िया का इलाज हो रहा है, लेकिन एक सप्ताह बाद भी मामला दर्ज नहीं किया...

सोनवर्षा राज। काशनगर थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में बीते दिनों हुई मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी महिला के आवेदन पर एक सप्ताह बाद भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। गंभीर रूप से जख्मी शशि कुमार की पत्नी गुडिया देवी का इलाज सीएचसी सोनवर्षा राज में किया गया जहां से रेफर करने के बाद वो नीजी क्लिनिक मे अपना इलाज करवा रही हैं। जख्मी महिला के पति ने बताया कि बीते 28 अप्रैल को पडोसी छतीस चौधरी व उपन चौधरी द्वारा फसल तोड़ने का आरोप लगाते उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के बाद काशनगर थाना में आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगाई।उक्त
बाबत काशनगर थानाध्यक्ष विक्की रविदास ने बताया कि मेरे संज्ञान में नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।