आंधी-बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान, पेड़ से टूटकर गिरे टिकोले
शनिवार की रात आंधी, मूसलाधार बारिश और ओला गिरने से असरगंज में रबी, आम और सब्जी की फसल को भारी नुकसान हुआ है। जलजमाव के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। गेहूं की फसल को 20 फीसदी तक नुकसान...

असरगंज, निज संवाददाता। शनिवार की रात्रि आंधी के साथ ा मूसलाधार बारिश एवं ओला गिरने से रबी,आम एवं सब्जी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। नगर पंचायत क्षेत्र सहित प्रखंड के विभिन्न सड़कों पर जलजमाव होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। शनिवार की देर रात आंधी, बारिश के साथ ओला वृष्टि से गेहूं, चना एवं आम की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है। आम के पेड़ से बड़ी मात्रा में टिकोले टूटकर गिर पड़े तो खेत में गेहूं की खड़ी फसल के साथ खलिहान में तैयारी के लिए रखे अरहर, गेहूं,चना की फसल तीन दिनों के अंदर दोबारा बारिश में भींग गया। बेमौसम बारिश में फसल भींगने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है।
इधर मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलजमाव हो गया है। मासूमगंज वार्ड नंबर 14 में पुरानी दुर्गा स्थान, सरस्वती स्थान के पास सड़क पर जलजमाव होने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि नाली जाम होने के कारण जलजमाव हो गया है।
बारिश और तेज हवा से गेहूं की फसल को नुकसान
हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। शनिवार की देर रात आंधी के साथ बारिश से गेहूं की फसल को करीब 20 फीसदी तक नुकसान पहंुचा है। तेज हवा के कारण कई खेतों में गेहूं की फसलें गिर गयी। खलिहान में रखे गेहूं के बोझे भी भींग गये। बारिश में भींगने से इन बोझों के दाने काले पड़ने की आशंका है। कुछ किसान गेहूं की कटाई में लगे थे। कुछ ने कटी फसल को खेतों में ही रखा था। दोनों स्थितियों में किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। किसान बिट्टू शर्मा,बबलू झा, संजय झा, ओमप्रकाश मंडल, मुकेश यादव, सुबोध कुमार ने बताया कि खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार थी, कटाई की तैयारी कर रहे थे, इसी बीच बारिश होने से फसल को नुकसान पहंुचा है। बढ़ौना, अग्रहण, खड़गपुर नगर सहित कई इलाकों में खेतों में लगी गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।
------------------
ठनका के झटके से पंखा गिरा, महिला जख्मी
असरगंज, निज संवाददाता। शनिवार की रात्रि बारिश के बीच दौरान माछीडीह गांव में ठनका गिरने से एक महिला जख्मी हो गयी। जानकारी के अनुसार माछीडीह बहियार में आंधी- बारिश दौरान ठनका गिरने से पास के घर में पंखा गिर पड़ा, जिससे एक महिला जयमी हो गयी। जख्मी महिला धर्मेंद्र कुमार की पत्नी आशा कार्यकर्ता कविता कुमारी है। उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।