Special Training for ANM Students in Munger Bahna Aao Gadhain Sanskarvan Peedhi Campaign सदर हॉस्पिटल, मुंगेर के एएनएम स्कूल में 'एजीएसपी' अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अयोजित, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSpecial Training for ANM Students in Munger Bahna Aao Gadhain Sanskarvan Peedhi Campaign

सदर हॉस्पिटल, मुंगेर के एएनएम स्कूल में 'एजीएसपी' अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अयोजित

मुंगेर के सदर अस्पताल स्थित एएनएम प्रशिक्षण स्कूल में 'बहना आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी' अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें गर्भधारण पूर्व की तैयारी, गर्भ संस्कार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरWed, 23 April 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
सदर हॉस्पिटल, मुंगेर के एएनएम स्कूल में 'एजीएसपी' अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम अयोजित

मुंगेर, एक संवाददाता। सदर अस्पताल, मुंगेर स्थित एएनएम प्रशिक्षण स्कूल में प्राचार्या मंगलम के सहयोग से 'बहना आओ गढ़ें संस्कारवान पीढ़ी' (एजीएसपी) अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षु एएनएम को एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में एजीएसपी अभियान, जमालपुर उप-जोन की समन्वयक रेणु भगत ने गर्भधारण पूर्व की तैयारी, गर्भ संस्कार तथा आदर्श दिनचर्या अपनाकर एक महान संतति के जन्म की प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया।

वहीं, जमालपुर प्रखंड की सह-समन्वयक अंजनी कुमारी ने ‘गर्भ संवाद विषय पर जानकारी दी। जबकि, बॉबी देवी ने गायत्री मंत्र के जप के महत्व पर प्रकाश डाला इसी तरह से सुशीला देवी एवं सुषमा देवी ने 'संकल्प पथ' विषयक जानकारी दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रागिनी चौधरी एवं आरती कुमारी का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य भावी माताओं में संस्कार आधारित संतति निर्माण के प्रति जागरूकता लाना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।