Students Protest Against Shifting Classes 6-8 from Gwal Toli School in Khargpur दूसरे विद्यालय में शिफ्ट किए जाने से नाराज छात्रों ने किया सड़क जाम, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsStudents Protest Against Shifting Classes 6-8 from Gwal Toli School in Khargpur

दूसरे विद्यालय में शिफ्ट किए जाने से नाराज छात्रों ने किया सड़क जाम

हवेली खड़गपुर में, ग्वाल टोली मध्य विद्यालय के छात्रों ने कक्षा 6 से 8 को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट करने के खिलाफ सड़क जाम किया। बीईओ और अन्य अधिकारियों ने छात्रों को समझाकर जाम हटवाया। छात्रों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 12 April 2025 01:32 AM
share Share
Follow Us on
दूसरे विद्यालय में शिफ्ट किए जाने से नाराज छात्रों ने किया सड़क जाम

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। विभागीय आदेश पर नगर के पश्चिम अजीमगंज स्थित मध्य विद्यालय ग्वाल टोली की कक्षा 6, 7 और 8 के बच्चों को दूसरे विद्यालय में शिफ्ट किए जाने को छात्रों ने शुक्रवार को हवेली खड़गपुर-जमुई मुख्य मार्ग को मध्य विद्यालय ग्वाल टोली के समीप जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे छात्र हाथों में तख्तियां लेकर विद्यालय की 6 से 8 तक की कक्षा को विद्यालय में यथावत रखने की मांग कर रहे थे। सड़क जाम की सूचना पर बीईओ ब्रजकिशोर, बीडीओ प्रियंका कुमारी, प्रभारी सीओ उमेश शर्मा मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर रहे छात्रों को समझाकर जाम हटवाया। सड़क जाम करीब दो घंटे तक रहा। बीईओ ब्रजकिशोर ने बताया कि मामले को लेकर किसी ने भी आवेदन नहीं दिया था। आवेदन प्राप्त होने के बाद वरीय पदाधिकारी को इसकी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से प्रखंड के दो मध्य विद्यालय से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षा को उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिफ्ट करने का निर्देश प्राप्त हुआ था।

इधर मध्य विद्यालय ग्वाल टोली में 6 से 8 तक की कक्षा को यथावत रखने को लेकर मुख्य पार्षद प्रभु शंकर, उपमुख्य पार्षद दीपक कुमार, वार्ड पार्षद पूजा कुमारी, पंकज यादव, प्रदेश छात्र राजद महासचिव ईशु यादव, सागर प्रताप सिंह, मुकेश यादव, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, धीरज कुमार, अभिनव कुमार आदि ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के माध्यम से मध्य विद्यालय ग्वाल टोली में कक्षा 6 से 8 तक की पढ़ाई जारी रखने और छात्र हित में दूसरे विद्यालय में शिफ्ट नहीं करने की मांग की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।