घर से निकलने से पहले जान लें ट्रैफिक डायवर्जन प्लान, देहरादून में आज इन रूटों पर जाने से बचें
- शिव बारात में लगभग 150 कलाकार शामिल होंगे। अपराह्न 3 बजे से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। शोभायात्रा पर ड्रोन से फूलों से वर्षा होगी। 501 मातृशक्ति भव्य कलश यात्रा में शामिल होगी।

देहरादून में आज शनिवार 12 अप्रैल को पुलिस ने निकलने वाली श्री बालाजी शोभायात्रा के लिए ट्रैफिक प्लान जारी किया है। शहर में जब यात्रा निकलेगी तो ट्रैफिक को जगह-जगह डायवर्ट किया जाएगा। देहरादून में शनिवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे से शोभा यात्रा शुरू होगी।
जो शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक–श्री झंडा बाजार–श्री रामलीला बाजार–धामावाला–पलटन बाजार– हनुमान मंदिर–चकराता रोड–बिन्दाल चौक–तिलक रोड-भंडारी चौक–सहारनपुर चौक से वापस शिवाजी धर्मशाला में संपन्न होगी।
बालाजी शोभायात्रा की तैयारी को दिया अंतिम रूप
श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभायात्रा की तैयारी को शुक्रवार को शिवाजी धर्मशाला में अंतिम रूप दिया गया। दिगंबर दिनेश पुरी ने अवगत करवाया कि मथुरा वृंदावन के कलाकारों द्वारा विगत तीन दिनों से झांकियां बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसमें भक्त जनों को एक से बढ़कर एक झांकियां देखने को मिलेगी।
शिव बारात में लगभग 150 कलाकार शामिल होंगे। अपराह्न 3 बजे से शोभायात्रा प्रारंभ होगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। शोभायात्रा पर ड्रोन से फूलों से वर्षा होगी। 501 मातृशक्ति भव्य कलश यात्रा में शामिल होगी।
ट्रैफिक डायवर्जन प्लान
-शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से प्रस्थान करने पर निरंजनपुर मंडी लालपुल और मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा और प्रिंस चौक रेलवे स्टेशन से आने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा जाएगा।
- शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने से पहले बल्लीवाला-लक्ष्मण चौक से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नहीं आएगा, बल्लीवाला से कमला पैलेस, लक्ष्मण चौक से पार्क रोड की ओर भेजा जाएगा।
- शोभायात्रा सहारनपुर चौक से झंडा बाजार में प्रवेश करेगी, सहारनपुर चौक सामान्य होने पर सभी डायवर्जन सामान्य कर दिए जाएंगे।
- शोभायात्रा के घंटाघर से बिन्दाल की ओर जाने पर सड़क के आधे भाग का प्रयोग किया जाएगा और यातायात भी चलता रहेगा। यातायात के दबाव होने की स्थिति में राजपुर से बिन्दाल जाने वाले ट्रैफिक को दर्शनलाल चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा और दर्शनलाल चौक से चकराता रोड जाने वाले ट्रैफिक को लैंसडाउन चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- सहारनपुर चौक से शिवाजी धर्मशाला पहुंचने पर प्रिंस चौक से लालपुल जाने वाले ट्रैफिक को गऊ घाट कट से मातावाला बाग की ओर आवश्कतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।
इस दिन होगी हनुमान जयंती
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल हनुमान जन्मोत्सव यानी चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत शुक्रवार 12 अप्रैल को सुबह 3 बजकर 21 मिनट पर होगी। इसका समापन अगले दिन 13 अप्रैल को सुबह 5 बजकर 51 मिनट पर होगा। यह जानकारी ज्योतिषाचार्य डॉ. आचार्य सुशांत राज ने दी।
बाइक रैली के लिए भी डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
हनुमान जयंती पर सुबह आठ बजे बाइक रैली भी निकलेगी। रैली के लिए भी पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। रैली हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज से सहारनपुर चौक–प्रिंस चौक–गांधी रोड–दर्शन लाल चौक– आंम्बेडकर पार्क–पलटन बाजार–हनुमान चौक–कांवली रोड–वापस हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज में संपन्न होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।