cyber thugs attack bank accounts in 10 new tricks uttarakhand chardham yatra ticket booking news tricks police surprised बैंक खाते पर 10 नए तरीके से साइबर ठगों की दस्तक, चारधाम यात्रा बुकिंग सहत इन नए पैंतरों को जान पुलिस हैरान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़cyber thugs attack bank accounts in 10 new tricks uttarakhand chardham yatra ticket booking news tricks police surprised

बैंक खाते पर 10 नए तरीके से साइबर ठगों की दस्तक, चारधाम यात्रा बुकिंग सहत इन नए पैंतरों को जान पुलिस हैरान

  • तेजी से बढ़ रहे ठगी के मामलों ने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधी दस तरीकों से लोगों के खातों पर दस्तक दे रहे हैं।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हल्द्वानी। संतोष जोशीSat, 12 April 2025 07:53 AM
share Share
Follow Us on
बैंक खाते पर 10 नए तरीके से साइबर ठगों की दस्तक, चारधाम यात्रा बुकिंग सहत इन नए पैंतरों को जान पुलिस हैरान

साइबर ठगी करने के लिए ठग ने नए-नए तरीकों से लोगों का रुपया हड़प रहे हैं। साइबर ठगों के नए तरीकों को जानकार पुलिस भी हैरान रह गई है। साइबर अपराध पर काबू पाना वर्तमान में चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है।

तेजी से बढ़ रहे ठगी के मामलों ने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधी दस तरीकों से लोगों के खातों पर दस्तक दे रहे हैं। चारधाम यात्रा को देखते हुए नैनीताल पुलिस इन दिनों ‘साइबर क्राइम एक, चेहरे अनेक’ स्लोगन के जरिये लोगों को जागरूक कर रही है।

नैनीताल पुलिस ने साइबर अपराधियों के दस प्रकार के ठगी के हथकंडों को सार्वजनिक किया है। इनमें डिजिटल अरेस्ट, ई-ट्रेडिंग फ्रॉड, ऑनलाइन सेक्सटॉर्शन, जॉब ऑफर फ्रॉड से ठगी, फर्जी लोन, साइबर बुलिंग, ऑनलाइन गेम, डेटिंग एप और इनकम टैक्स फ्रॉड शामिल है।

एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा ने बताया कि इस समय साइबर अपराधी चारधाम यात्रियों को निशाना बनाने की हरसंभव साजिश रच रहे हैं। लेकिन पुलिस की जागरूकता के कारण वह अभी सफल नहीं हो सके हैं।

हालांकि कइयों को फांसने का ठगों ने भरसक प्रयास किया था। एसएसपी ने बताया कि नैनीताल पुलिस अब तक 20 हजार से अधिक लोगों को जागरूक कर चुकी है। कुमाऊं के छह जिलों में जागरूकता अभियान चलाया जाना है।

आईजी, कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट है। साइबर अपराध से बचाने के लिए चारधाम यात्रियों व पूरे उत्तराखंड के लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

ट्रेवल कंपनियों की वेबसाइट से छेड़छाड़

पुलिस के मुताबिक अब ट्रेवल कंपनियों की वेबसाइट से छेड़छाड़ करने के बाद लोगों को सस्ते टूर का झांसा दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ठग वास्तविकता में खर्च होने वाली राशि से आधी राशि में यात्रा कराने का झांसा देकर जालसाजी को अंजाम देने का प्रयास कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।