सुरक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ी चूक को दर्शाती है आंतकी घटना: इनामुल हक
मुंगेर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष इनामुल हक ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 से अधिक लोगों की मौत हुई और 25 से अधिक लोग घायल हुए। यह हमला कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल...

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। मुंगेर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष इनामुल हक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला देश की सुरक्षा व्यवस्था पर एक सवालिया निशान बन कर सामने आया है। कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है और वर्तमान मौसम में वहां पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ जाती है, ऐसी स्थिति में वहां की सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त दुरुस्त होनी चाहिए थी। किन्तु यह हमला सुरक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ी चूक को दर्शाती है, जो सरकार की वर्तमान व्यवस्था प्रणाली को कलंकित करती है।
उन्होंने कहा कि आतंकवादी बगल के देश से घुस कर कश्मीर में आते हैं और वहां के अमन चैन को छिन्न-भिन्न करते हैं। देश ही नहीं सारी दुनिया जानती है कि पड़ोसी मुल्क की सरकार के लोगों के समर्थन से यह आतंकवादी हिन्दुस्तान में आतंक फैला रहे हैं। इसमें पड़ोसी मुल्क का हाथ है तो वर्तमान भारत सरकार मौन क्यों बनी हुई है। पूर्व में भी आतंकवादियों के द्वारा हुए पुलवामा हमले में उतनी भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ कैसे आया, इसकी कोई स्पष्टीकरण सरकार आज तक नहीं दें पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।