शरारती तत्वों ने बगीचा में लगा दर्जनों फलदार और छायादार पेड़ काटे
गुरुवार की रात, हवेली खड़गपुर के बहिरा पंचायत में अज्ञात लोगों ने नवल किशोर सिंह के निजी बगीचे में दर्जनों फलदार और छायादार पेड़ काट दिए। इस घटना से स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने पुलिस...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार की देर रात हवेली खड़गपुर प्रखंड के शामपुर थाना क्षेत्र की बहिरा पंचायत के निचली बहिरा गांव में अज्ञात लोगों ने एक बगीचे में लगा दर्जनों फलदार और छायादार पेड़ को काटकर पूरी तरह बगीचा को नुकसान पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार निचली बहिरा गांव निवासी नवल किशोर सिंह का गांव में ही अपना निजी बगीचा है। जहां उन्होंने कई वर्षों से देखरेख कर दर्जनों आम, केला, अमरूद, नारियल के छोटे पेड़, शीशम, सागवान समेत बगीचा में लगे अनेक फलदार और छायादार पौधा लगाया था जो अब धीरे धीरे पेड़ के रूप में तैयार हो गया था।
गुरुवार की देर रात शरारती तत्वों ने इन सभी पेड़ों को काटकर बगीचा को काफी नुकसान पहुंचाया। अज्ञात शरारती तत्वों ने बगीचा में लगे सभी फलदार और छायादार पेड़ को काटकर क्षतविक्षत कर दिया है। शुक्रवार की सुबह जब नवल किशोर सिंह को बगीचा में पेड़ को काटे जाने की जानकारी मिली तो वे और उनका परिजन बगीचा पहुंचे, तो उन्होंने बगीचा में कटे हुए पेड़-पौधों को देखा, जिससे वे काफी आहत हुए। इस मामले की सूचना शामपुर थाना को दिया। पीड़ित परिवार के साथ स्थानीय ग्रामीणों में बगीचा में दर्जनों की संख्या में फलदार और छायादार पेड़ को काटे जाने की घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।