जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में मानसिक स्वास्थ्य पर संगोष्ठी आयोजित
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में 'मानसिक स्वास्थ्य: भावनात्मक कल्याण की प्राथमिकता' विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। प्राचार्य प्रो देवराज सुमन की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम...

मुंगेर, एक संवाददाता। विश्व स्वास्थ्य दिवस को लेकर बुधवार को जेआरएस कॉलेज, जमालपुर में एनएसएस इकाई द्वारा 'मानसिक स्वास्थ्य: भावनात्मक कल्याण की प्राथमिकता' विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन कॉलेज के प्राचार्य प्रो देवराज सुमन के अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो भवेश चंद्र पांडेय थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ अशोक पासवान (चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी जमालपुर), डॉ राजीव गुप्ता (शिशु रोग विशेषज्ञ) तथा डॉ. मुनीन्द्र कुमार सिंह (एनएसएस समन्वयक, मुंगेर विश्वविद्यालय) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष एवं अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया गया और प्रो जयंत कुमार ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से उनका स्वागत किया। इसके बाद छात्र प्रतिनिधियों में रोनित राज और वैष्णवी कुमारी ने अपने विचार साझा किए।
वहीं, डॉ अशोक पासवान ने मानसिक स्वास्थ्य एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। जबकि, डॉ राजीव गुप्ता ने दिनचर्या सुधार और शारीरिक स्वास्थ्य को मानसिक स्वास्थ्य से जोड़ते हुए समाधान बताए। मुख्य अतिथि प्रो पांडेय ने भारतीय योग पद्धति को अपनाने पर बल दिया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में भाषण में प्राचार्य प्रो देवराज सुमन ने कहा कि, मानसिक रूप से सशक्त समाज के लिए सामूहिक जागरूकता जरूरी है। इसी तरह से संयोजक डॉ राजेश कुमार सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दुष्प्रभाव से बचने की सलाह दी।
कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन डॉ शाहिद रजा जमाल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन संचालन डॉ राजेश कुमार सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।