Aftab s Patriotism Family in Pakistan but Nation Comes First Amid Terrorism पत्नी-बेटी का आना मुश्किल पर पहले है देश, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsAftab s Patriotism Family in Pakistan but Nation Comes First Amid Terrorism

पत्नी-बेटी का आना मुश्किल पर पहले है देश

मुजफ्फरपुर के आफताब आलम की पत्नी सायना कौसर और बेटी आफिया पाकिस्तान में हैं। आफताब कहते हैं कि देश की सुरक्षा उनके लिए प्राथमिकता है, भले ही उनकी पत्नी को भारत आने में दिक्कतें हों। उन्होंने हाल ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 27 April 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी-बेटी का आना मुश्किल पर पहले है देश

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पत्नी-बेटी का आना मुश्किल है मगर देश की चिंता पहले है। हम सभी यहीं चाहते हैं कि इस आतंकवाद का सरकार करारा जवाब दें। मेरी पत्नी का मायका पाकिस्तान में है मगर वह भारत की बहू है। मेरे लिए मेरा वतन पहले हैं। यह कहना है औराई निवासी आफताब का, जिनकी पत्नी-बेटी अभी कराची में हैं।

शहर में मालीघाट में रह रहे आफताब कहते हैं कि पत्नी को भारत में रहना पसंद है मगर लॉन्ग टर्म वीजा नहीं मिलने से वह लगातार नहीं रह पाती है। अभी के हालात में वह भारत नहीं आ सकती है, मगर इस बात का गम नहीं है। आंतकियों से सरकार निबटे। देश रहेगा, तभी हमारा परिवार भी रहेगा। आफताब कहते हैं कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी। इस घटना से देश में उबाल है।

पाकिस्तान के कॉलेज में पढ़ाती है पत्नी

आफताब आलम की पत्नी सायना कौसर और बेटी आफिया दो महीने पहले भारत से पाकिस्तान गईं। बेटी पाकिस्तान के निजी विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ रही है, जबकि पत्नी वहीं कॉलेज में प्रोफेसर है। आफताब ने बताया कि 22 नवंबर 2024 को पत्नी और बेटी घर (मुजफ्फरपुर) आईं थी। बीते 25 फरवरी की बेटी के साथ पत्नी अटारी बोर्ड होते नॉर्थ कराची स्थित मायके लौट गई। बताते कि उनकी शादी 2012 में हुई थी। आफताब बताते हैं कि उनकी पत्नी सायना कौसर असल में उनकी बुआ की बेटी है। बुआ के ससुराल वाले पहले सीतामढ़ी के बेलसंड में रहते थे। बुआ के ससुर बांग्लादेश में रेल अधिकारी थे तो सभी वहीं चले गए। फिर जब पाकिस्तान और बांग्लादेश का बंटवारा हुआ तो पाकिस्तान चले गए थे।

‘हिन्दुस्तान की मुहिम पर बेटी को भारत आने का मिला था वीजा

आफताब की बेटी को दिल की बीमारी थी, जिसका इलाज दिल्ली में चल रहा था। 2016-17 में चार साल की बेटी आफिया को इलाज के लिए हिन्दुस्तान बुलाने के लिए हिन्दुस्तान मुजफ्फरपुर ने मुहिम छेड़ी, जिसमें तत्कालीन गृह मंत्री सुषमा स्वराज की मदद से आफिया को वीजा मिला और वह हिन्दुस्तान आ सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।