बज्जिका दिवस समारोह का हुआ आयोजन
मुजफ्फरपुर में बज्जिका महोत्सव के तहत 10 मार्च को बज्जिका दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता चित्तरंजन सिन्हा कनक ने की। उदय नारायण सिंह ने महावीर के उपदेशों और बज्जिका भाषा के महत्व...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकार की ओर से आयोजित बज्जिका महोत्सव में सर्वसम्मति से अनुमोदित तथा पूर्व वर्षों की भांति चैत्र शुक्ल त्रयोदशी (10 मार्च) को बज्जिका विकास मंच के तत्वावधान में बज्जिका दिवस समारोह का आयोजन थियोसोफिकल हॉल नया टोला में किया गया।
अध्यक्षता चित्तरंजन सिन्हा कनक ने की। समारोह में उदय नारायण सिंह ने तत्कालीन भाषा में महावीर के उपदेशों की चर्चा करते हुए कहा कि उस काल को बज्जिका भाषा के महत्व का उद्भव काल माना जाना चहिये। विनोद कुमार सिन्हा ने कहा कि महावीर ने तत्कालीन बज्जी संघ की भाषा में अपना उपदेश देकर उस भाषा को अलग पहचान दी, इसलिए उनके जन्मदिन को बज्जिका दिवस मनाना सर्वथा सार्थक है। इस अवसर पर प्रेम कुमार वर्मा, मधु मंगल ठाकुर, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, उमाशंकर प्रसाद चौरसिया, डॉ. रवींद्र कुमार, देवेन्द्र शर्मा, डॉ. नीलिमा वर्मा, देवेंद्र कुमार, डॉ. लोकनाथ मिश्र, डॉ. बीके मल्लिक आदि ने अपने विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन सचिव अमिताभ कुमार सिन्हा ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।