Bank Strike Planned on March 24-25 Union Meeting in Muzaffarpur बैंकरों ने दो दिवसीय हड़ताल की बनाई रूपरेखा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBank Strike Planned on March 24-25 Union Meeting in Muzaffarpur

बैंकरों ने दो दिवसीय हड़ताल की बनाई रूपरेखा

मुजफ्फरपुर में 24 और 25 मार्च को होने वाली हड़ताल को लेकर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के संगठनों की बैठक हुई। बैठक में हड़ताल की रूपरेखा और रैली के मार्ग पर चर्चा की गई। पूर्व चीफ लेबर कमिश्नर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 20 March 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
बैंकरों ने दो दिवसीय हड़ताल की बनाई रूपरेखा

मुजफ्फरपुर, वसं। आगामी 24 व 25 मार्च की हड़ताल को लेकर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों ने बुधवार को बैठक की। स्थानीय लेनिन चौक स्थित पीएनबी शाखा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता एनओबीडब्लू के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव उपेंद्र कुमार ने की। इसमें हड़ताल की रूप रेखा से लेकर निकाली जानेवाली रैली के रूट पर भी चर्चा हुई।

बताया कि पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत 24 व 25 मार्च देशव्यापी हड़ताल की जानी है। इसके पहले मंगलवार को पूर्व चीफ लेबर कमिश्नर की मध्यस्थता में आयोजित द्विपक्षीय समझौता वार्ता बेनतीजा रही। बैठक में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने 21 मार्च की शाम रैली निकालने का निर्णय लिया।

बैठक में यूनाइटेड फोरम के जिलरा संयोजक मनोरंजनम, सह-संयोजक अभिषेक कुमार, विशाल कुमार सिन्हा, कमलेश कुमार, सच्चिदानंद सिंह, नीतीश कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, शिव शंकर झा, अनिल कुमार, ज्ञानी राम, समीर सम्राट, मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।