Bihar BPSC Teacher Appointment Arabic Subsidiary Students Eligible अरबी सब्सिडियरी पढ़ने वाले भी विद्यालय अध्यापक नियुक्ति के योग्य, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar BPSC Teacher Appointment Arabic Subsidiary Students Eligible

अरबी सब्सिडियरी पढ़ने वाले भी विद्यालय अध्यापक नियुक्ति के योग्य

बिहार में, अरबी सब्सिडियरी के छात्रों को बीपीएससी विद्यालय अध्यापक नियुक्ति के लिए योग्य माना गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। अब ऐसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 6 April 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
अरबी सब्सिडियरी पढ़ने वाले भी विद्यालय अध्यापक नियुक्ति के योग्य

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। अरबी सब्सिडियरी पढ़ने वाले भी बीपीएससी विद्यालय अध्यापक नियुक्ति के योग्य हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिले के अधिकारियों को इसे लेकर निर्देश जारी किया है। अध्यापक नियुक्ति में इसपर विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया था। मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विवि से सब्सिडियरी में अरबी लेने का मामला है।

पहले और दूसरे साल 50-50 अंक की अरबी पढ़ने वाले इस नियुक्ति के पात्र होंगे। इन अभ्यर्थियों को अब नियुक्ति में मौका मिलेगा। विधानसभा में भी इसपर सवाल उठाया गया था। टीआरई वन और टू में पास हुए ऐसे अभ्यर्थियों की अब नियुक्ति होगी। इन अभ्यर्थियों को इस निर्देश के बाद राहत मिली है। हाईस्कूल में इनकी नियुक्ति होगी।

उपनिदेशक ने विश्वविद्यालय से मांगा था मंतव्य

विधानसभा में मामला उठने के बाद माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक अब्दुस सलाम अंसारी ने मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना से इसपर स्पष्ट मंतव्य की मांग की थी। विश्वविद्यालय ने बताया कि आलिम (समकक्ष स्नातक) के पाठ्यक्रम में सब्सिडियरी-कंपलसरी के रूप में 50-50 अंकों के साथ (प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में) अरबी विषय पढ़ना एवं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी विद्यालय अध्यापक (9-10) भर्ती के लिए पात्र हैं।

हाईस्कूल और प्लस टू में दिए गए हैं अरबी के पद

जिले समेत सूबे में हाईस्कूल और प्लस टू में अलग अलग अरबी-फारसी के पद दिए गए हैं। प्लस टू में अरबी में जिले में 10 पद दिए गए हैं। हाईस्कूल में अरबी में 6 और फारसी में 9 पद दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।