Bihar Team Depart for 25th National Sub-Junior Wushu Championship 2025 राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम रवाना, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar Team Depart for 25th National Sub-Junior Wushu Championship 2025

राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम रवाना

बिहार की टीम 25वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक एवं बालिका वुशू प्रतियोगिता 2025 के लिए रवाना हो गई है। यह प्रतियोगिता 26 से 31 मई तक कर्नाटक के नामकम जिले में आयोजित होगी। टीम का चयन राज्य स्तरीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 24 May 2025 06:33 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम रवाना

मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। 25वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालक एवं बालिका वुशू प्रतियोगिता 2025 के लिए बिहार की टीम शनिवार को रवाना हो गई। प्रतियोगिता 26 से 31 मई तक कर्नाटक के नामकम जिले में आयोजित है। बिहार टीम का चयन राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। बिहार वुशू संघ की महासचिव सुमन मिश्रा ने बताया कि टीम 24 मई की सुबह पटना जंक्शन से रवाना हुई। संघ के अध्यक्ष डॉ. अमूल्य सिंह, उपाध्यक्ष मुकुटमणि, डॉ. बी. प्रियम, संजय झा, पवन कुमार, सुमन मिश्रा आदि ने शुभकामनाएं दी हैं। बिहार टीम के कोच पश्चिम चंपारण के आलोक कुमार और टीम मैनेजर सीतामढ़ी के शशिभूषण झा एवं वैशाली के शिव प्रसाद साह बनाये गये हैं।

टीम इस प्रकार है- सब जूनियर बालक : प्रिंस कुमार, रौनक कुमार, शशि कुमार यादव, सागर कुमार, मणि कांत, (भोजपुर), लकी कुमार, विक्रम कुमार (सीतामढ़ी), विहान आनंद (दरभंगा), अरशद खान (प.चंपारण), सुंदरम कुमार (गोपालगंज), आदर्श कुमार व प्रणय कुमार (मुजफ्फरपुर)। सब जूनियर बालिका : राजलक्ष्मी (नालंदा), रंजू कुमारी (वेशाली), दीपिका कुमारी (मुजफ्फरपुर), भावना कुमार (पटना), गुड़िया कुमार (सीवान), मुन्नी कुमारी, इशिता कुमारी (सीतामढ़ी), राजलक्ष्मी गुप्ता (बक्सर), नाव्या नयन (अररिया), आस्था रानी (सहरसा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।