विस में मुशहरी प्रखंड मुख्यालय को मेट्रो रेल से जोड़ने का मुद्दा उठाया
बोचहां विधायक अमर कुमार पासवान ने विधानसभा में मुशहरी प्रखंड मुख्यालय को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में मेट्रो रेल का रूट तय किया गया है, लेकिन मुशहरी को छोड़...

मुशहरी। बोचहां विधायक अमर कुमार पासवान ने विधानसभा में प्रखंड मुख्यालय को मेट्रो रेल सेवा से जोड़ने की मांग की। उन्होंने नगर विकास मंत्री से कहा कि मुजफ्फरपुर में मेट्रो रेल परिचालन के लिए रूट का निर्धारण किया गया है, जबकि शहरी क्षेत्र का मुख्यालय मुशहरी प्रखंड को वंचित रखा गया है। मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर मेट्रो की रूपरेखा अभी शुरुआती चरण में है। रूट योजना का प्रारूप तैयार करने की जिम्मेवारी राइट्स लिमिटेड को सौंपी गई है। मेट्रो रेल के अगले फेज में मुशहरी प्रखंड मुख्यालय को मेट्रो रेल परिचालन में शामिल करने पर विचार किया जाएगा। मुशहरी प्रखंड मुख्यालय के निकट सौ एकड़ में फैला राष्ट्रीय लीची अनुसंधान केंद्र है। बगल में बेला औद्योगिक क्षेत्र और मुशहरी प्रखंड मुख्यालय से पूरब राज्य सरकार पर्यटन विभाग द्वारा मणिका मन सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहा है। निकट ही छपरा मेघ में पर्यटन विभाग से जुड़ा बाबा दूधनाथ महादेव मंदिर, रामजानकी मठ और मणिका में बाबा बनवारी नाथ महादेव मंदिर स्थित है। इसे लेकर प्रखंड मुख्यालय मुशहरी तक मेट्रो रेल परिचालन की आवश्यकता है। मुशहरी प्रखंड चौक तक मेट्रो रेल के परिचालन से मुशहरी पूर्वी क्षेत्र का विकास हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।