Citizen Welfare Struggles Janwadi Sangharsh Morcha Meeting in Muzaffarpur नागरिक सुविधाओं को लेकर संघर्ष तेज करेगा जनवादी संघर्ष मोर्चा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCitizen Welfare Struggles Janwadi Sangharsh Morcha Meeting in Muzaffarpur

नागरिक सुविधाओं को लेकर संघर्ष तेज करेगा जनवादी संघर्ष मोर्चा

मुजफ्फरपुर में जनवादी संघर्ष मोर्चा की बैठक हुई, जिसमें नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने का संकल्प लिया गया। मोर्चा ने स्मार्ट सिटी के नाम पर हो रही लूट, स्वास्थ्य विभाग की मनमानी और निजी स्कूलों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 11 May 2025 09:46 PM
share Share
Follow Us on
नागरिक सुविधाओं को लेकर संघर्ष तेज करेगा जनवादी संघर्ष मोर्चा

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जनवादी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को विधान पार्षद वंशीधर ब्रजवासी के दामुचक स्थिति आवास पर हुई। इसमें दलगत भावना से ऊपर उठ नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने के लिए संर्घष करने का ऐलान किया गया। साथ ही मोर्चा की महानगर इकाई भी गठन किया गया। ब्रजवासी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मुजफ्फरपुर शहर की उपेक्षा कर रही है। इसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। वहीं, मोर्चा के जिला प्रभारी मो. इश्तियाक और जिला संयोजक रामनरेश राम ने कहा स्मार्ट सिटी के नाम पर मची लूट, स्वास्थ्य विभाग में मनमानी और शिक्षा के नाम पर निजी स्कूलों द्वारा किताब और ड्रेस के व्यापार पर रोक लगाने के लिए आंदोलन किया जाएगा।

सभी सदस्यों ने निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक पर चिंता जताई। साथ ही निगम प्रशासन से कुत्तों के नियंत्रण के लिए बंध्याकरण और टीकाकरण के लिए निविदा निकालने के निर्णय का स्वागत किया। वहीं, मोर्चा के महानगर इकाई में सतीश पाठक को प्रभारी और जफर आजम को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। रंजीत रजक, अमित कुमार मुनचुन, सौरभ कुमार झा, ऋषि अग्रवाल, जन्मेजय कुमार, गौरव कुमार, मो. फैज आलम, रमेश ठाकुर, सूरज कुमार, नंदन कुमार, चंदन साहू, सौरभ कुमार, प्रशांत राज सहित कई अन्य को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया। सभी को वार्ड स्तर पर मोर्चा के विस्तार की जिम्मेदारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।